Long Ke Totke: अक्सर ज्योतिषी ऐसे उपाय बताते हैं जो खर्चीले और बड़े कठिन होते हैं। इन उपायों को करने में समय भी काफी ज्यादा लगता है। यदि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो उसके लिए भी कुछ सरल टोटके बताए गए हैं। ये टोटके करने में बहुत ही सरल होते हैं, इन्हें करने में खर्चा नहीं होता। सबसे बड़ी बात ये तुरंत प्रभाव दिखाते हैं।
कोई भी पूजा पाठ हो, उसमें लौंग का प्रयोग अवश्य होता है। क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है। वास्तव में लौंग (Long ke totke) एक बहुत ही शक्तिशाली औषधि है जिसे देवताओं को पूजा के समय अर्पित किया जाता है। यह अपने आप में अत्यन्त तीव्र ऊर्जा से युक्त होती है। आचार्य अनुपम जौली के अनुसार आप कुछ साधारण से उपाय करके लौंग की इस ऊर्जा का लाभ उठा सकते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में, जो आपका भाग्य बदल सकते हैं।
लौंग के इन उपायों से दूर होगी हर समस्या (Long Ke Totke)
किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए
यदि आप किसी अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य से कहीं बाहर जा रहे हैं तो मुंह में दो लौंग रख लें। इसके बाद भगवान का स्मरण करें और घर से निकल जाएं। रास्ते भर इन लौंग को चबाते रहें। जब आप अपनी मंजिल पर पहुंच जाएं तो वहां मुंह में चबाई गई लौंग के बचे हुए टुकड़े को थूक दें। इससे आपको उस कार्य में अवश्य ही सफलता मिलेगी।
यदि किसी कुंडली में कालसर्पदोष है तो उसके लिए अक्सर बहुत ही महंगे उपाय बताए जाते हैं। लौंग के उपाय इस दोष को भी दूर कर सकते हैं। शुक्ल पक्ष के किसी भी सोमवार से आप शिवलिंग पर प्रतिदिन लौंग चढ़ाना आरंभ कर दें। इसके बाद लगातार अगले 40 दिनों तक ऐसा करते रहें। इससे कालसर्पदोष के सभी दुष्प्रभाव समाप्त होते हैं और यह शुभ फल देने लगता है।
लौंग के इन उपायों से दूर होगी हर समस्या (Long Ke Totke)
किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए
यदि आप किसी अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य से कहीं बाहर जा रहे हैं तो मुंह में दो लौंग रख लें। इसके बाद भगवान का स्मरण करें और घर से निकल जाएं। रास्ते भर इन लौंग को चबाते रहें। जब आप अपनी मंजिल पर पहुंच जाएं तो वहां मुंह में चबाई गई लौंग के बचे हुए टुकड़े को थूक दें। इससे आपको उस कार्य में अवश्य ही सफलता मिलेगी।
यदि किसी कुंडली में कालसर्पदोष है तो उसके लिए अक्सर बहुत ही महंगे उपाय बताए जाते हैं। लौंग के उपाय इस दोष को भी दूर कर सकते हैं। शुक्ल पक्ष के किसी भी सोमवार से आप शिवलिंग पर प्रतिदिन लौंग चढ़ाना आरंभ कर दें। इसके बाद लगातार अगले 40 दिनों तक ऐसा करते रहें। इससे कालसर्पदोष के सभी दुष्प्रभाव समाप्त होते हैं और यह शुभ फल देने लगता है।

यदि घर में आर्थिक तंगी है तो शुक्रवार के दिन गुलाब के पुष्प तथा दो लौंग मां लक्ष्मी को अर्पित करें। इसके तुरंत बाद लाल रंग के एक कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियां बांधकर अपने घर की तिजोरी में रख दें। यदि आपको तुरंत पैसा चाहिए हो तो इस टोटके को अवश्य ही करना चाहिए। यह उपाय दिखने में जितना सरल है, उतना ही अधिक प्रभावी भी है।
कई बार ऐसा होता है कि जीवन में बहुत ही अधिक समस्याएं आ जाती हैं। इन समस्याओं पर कोई उपाय भी काम नहीं करता है। ऐसे में आपको मंगलवार के दिन बजरंग बली की प्रतिमा के आगे चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इस दीपक को जलाने से पहले उसमें दो लौंग डाल दें। दीपक जलाने के बाद हनुमानचालिसा का पाठ करें। यदि इस उपाय को लगातार 21 मंगलवार तक किया जाए तो सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं।