Louki Ki Kheti:- किसानो के लिए वरदान साबित हो सकती है यह सब्जी, कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, लौकी एक ऐसी सब्जी है जो उगाना बहुत ही आसान है। लौकी की खेती करके आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं। मार्केट में लौकी की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। विशेषकर अस्पतालों में तो इसका उपयोग बहुत ज्यादा होता है ऐसा इसलिए क्योंकि लौकी मरीजों को जल्द ही ठीक करने में सहायता करती है। आइए इस खेती के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।
यह भी पढ़े: Toyota Raize: Innova को मार्केट से धक्के मारकर बाहर निकाल देगी Toyota Raize की SUV कार
लौकी की खेती का तरीका
लौकी की खेती के लिए आपको बस मिट्टी की PH वैल्यू को देखना होता है। इसके साथ ही मिट्टी की पीएच वैल्यू 6.5 से 7.5 के बीच होना बहुत जरुरी है। लौकी की जबरदस्त पैदावार के लिए लगभग तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जरुरी है। सबसे अच्छा तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच सही रहता है। अधिकतर बुवाई जनवरी से जून के मध्य, खरीफ में जुलाई और रबी में सितंबर के अंत से अक्टूबर के पहले हफ्ते तक कर सकते है। इस खेती में आपको कम मेहनत करनी होती है।
यह भी पढ़े: OnePlus 12: कड़क कैमरा क्वालिटी और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ धूम मचा रहा OnePlus 12 स्मार्टफोन
लागत और कमाई
लौकी को हर जगह बहुत ही आसानी से उगा सकते है। बारिश के समय में लौकी लगाने पर यह बहुत ही तेजी के साथ बढ़ती है, इसमें आपके मात्र 500 रुपये खर्च करने होते है। लौकी की मार्केट में कीमत करीबन 50 रुपये प्रति किलो मिलती है। लौकी की खेती करके आप करीबन 50 से 60 हजार रुपये प्रति माह कमा सकते हैं। इसमें आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।