LPG Cylinder Price: आपको बता दें कि नवरात्री में LPG सिलेंडरों के दामों में सरकार की ओर से कमी की गई है। हालांकि यह कमी कमर्शियल LPG सिलेंडरों में की गई है। घरेलू सिलेंडरों के दामों में अभी कोई कमी नहीं की गई है।
LPG Cylinder Price : IOCL की रिपोर्ट के मुताबिक 1 अक्टूबर से दिल्ली शहर में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर में 25.5 रुपये, कोलकाता में 36.5 रुपये, मुंबई में 32.5 रुपये, चेन्नई में 35.5 रुपये की कमी की गई है। जब की 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई कमी नहीं की गई है। वह आपको अभी पुराने दामों पर ही मिलेगा।
LPG Cylinder Price चारों महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर के वर्तमान दाम
LPG Cylinder Price इंडेन का 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब आपको 1885 रुपये के स्थान पर 1859.5 रुपये का मिलेगा। कोलकाता में यही सिलेंडर आपको 1959 रुपये में मिलेगा। पहले इसके दाम 1995.50 रुपये थे। मुंबई में आपको यह सिलेंडर 1844 रुपये के स्थान पर 1811.5 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में 19 किलो का यह सिलेंडर अब आपको 2009.50 रुपये में मिल सकेगा। पहले इसके दाम 2045 रुपये थे।
चार महानगरों में 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर के वर्तमान दाम
1 . चेन्नई में 1068.5 रुपये।
2 . कोलकाता में 1079 रुपये।
3 . मुंबई में 1052.5 रुपये।
4 . दिल्ली में 1053 रुपये।
Malaika Arora Video: मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड अंदाज में ‘छैंया-छैंया’ पर जमकर लगाए ठुमके
Suicide: 40 साल की मॉडल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘शांति चाहती हूं’
Gold Silver Today price :नवरात्रि के पावन पर्व पर जानिए क्या है सोना और चांदी के लेटेस्ट भाव
Old Note : खुशखबरी जल्दी से 1,2 रूपये नोट को बेच के कमा सकते हो लाखो रूपये, जानिए कैसे