Lucky Mole: हमारे शरीर के अंग से हमारा भाग्य जुड़ा होता है। जिसे तरह से आखं से लेकर नाक तक की वनावट हमारी किस्मत के बनने बिगड़ने का संकतेत देती है तो उसी तरह शरीर के हिस्से में आने वाले तिल भी कोई न कोई संकेत देते है। कुछ तिल सौभाग्य के सूचक होते हैं तो कुछ तिल जिंदगी में होने वाली परेशानियों से अवगत कराते है।
Lucky Mole: हर इंसान के शरीर पर तिल होता हैष कुछ तिल सुंदरता में चार चांद लगाते है तो कोई भद्दे दाग की तरह होते है. हालांकि, सामुद्रिक शास्त्र में तिल के होने के अलग ही मायने हैं. इसके अनुसार, शरीर के विभिन्न हिस्सों में तिल का होना शुभ होता है तो वहीं कुछ हिस्सों पर तिल होना अशुभ माना जाता है. ऐसे में जानिए कि शरीर के किन हिस्सों में तिल होने से आप किस्मत के धनी बनेंगे।Lucky Mole
दाहिनी भुजा में तिल
Lucky Moleजिन लोगों के दाहिनी भुजा में तिल होता है वे लोग किस्मत वाले होते है उन्हें कभी भी धन की कमी नहीं होती। ऐसे लोगों को जिंदगी की हर सुख-सुविधाओं प्राप्त होती हैं। ऐसे लोगों की समाज में काफी प्रतिष्ठा होती है. हर कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत के दम पर झंडे गाड़ लेते हैं।
दाहिने गाल पर ति
यदि आपके दाहिने गाल पर तिल है तो यह भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे व्यक्ति को समय-समय पर धन की प्राप्ति होती है. मां लक्ष्मी की कृपा उनपर बरसती रहती है, जिससे घर में हमेशा बरकत बने रहती है। ऐसे लोग अपने जीवनसाथी के प्रति ईमानदार होते हैं, उनके हर सुख-दुख का ख्याल रखते हैं।
सीने के बीच में तिल
जिस इंसान के सीने के बीच में तिल होता है. ऐसे लोग काफी सौभाग्यशाली माने जाते हैं. मां लक्ष्मी की हमेशा कृपा बनी रहती है और धन की कमी नहीं होती है. इनका जीवन काफी सुखमय होता है। लाइफ में जो भी करने की चाह रखते हैं, अधिकतर इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।
माथे के दाहिनी तरफ तिल
माथे के दाहिनी तरफ तिल का होना काफी अच्छा माना गया है. ऐसे जातकों पर मां मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. इनको कभी आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता और धन की कमी नहीं होती है. ऐसे लोग जिंदगी में जो भी करना चाहते हैं, मेहनत के दम पर पा लेते हैं.
दाहिने हथेली में तिल
अगर आपके दाहिनी हथेली पर तिल है तो ऐसे इंसान किस्मत के काफी धनी होते हैं. ये लोग जिस भी काम में हाथ डालते हैं, सफलता हाथ लगती है, फिर चाहे वह नौकरी हो या बिजनेस. इनको हर जगर भाग्य का साथ मिलता है
Health Tips : बढ़ती उम्र के साथ अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हो अपनाये यह टिप्स
Automobile: जल्द लांच होगी KTM 490 Duke, बाइक कम कीमत में शानदार लुक के साथ
Maruti Ignis Diwali 2022 Offers, मारुति इग्निस का पॉपुलर वेरिएंट हुआ लांच,कीमत सिर्फ इतनी
Bhojpuri Songs 2022: ‘ये गोटेदार लहंगे पर एक और गाना हुआ रिलीज़,दर्शकों ने किया इसे खूब पसंद