Wednesday, September 27, 2023
HomeऑटोमोबाइलMacbook Air M2: लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप, जानिए कीमत...

Macbook Air M2: लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप, जानिए कीमत और कंपनी

Macbook Air M2: Apple ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप MacBook Air , इवेंट में Apple ने किये नए प्रोडक्ट्स लॉन्च, सोमवार 5 जून को देर रात टेक कंपनी Apple ने अपनी एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस ( WWDC 2023) का इवेंट चल रहा है जो 9 जून तक चलेगा। जिसमे Apple ने दुनिया के सबसे पतला (11.5 mm) लैपटॉप MacBook Air लांच किया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1.54 लाख रुपए है। 10 हजार का स्टूडेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। लॉन्चिंग इवेंट में Apple ने बताया कि यह दुनिया का सबसे पतला 15 इंच का लैपटॉप है. नया मैकबुक एयर कंपनी की M2 चिप से लैस है. Apple का दावा है कि यह लैपटॉप परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के मामले में बेहद शानदार है. कंपनी की तरफ से बताया गया कि इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटों तक होगी.

अब पहले से महंगा मिलेगा एप्पल का मोस्ट अफॉर्डेबल मैकबुक एयर लैपटॉप, अब नए  के लिए चुकानी होगी इतनी रकम | apple unveils new macbook air | TV9  Bharatvarsh

यह भी पढ़े : Desi Jugad – इस शख्स ने छोटे छोटे प्लास्टिक से बना दिया खूबसूरत गिटार, देखने वाले बोले वाह क्या कलाकारी है

Macbook Air M2: वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2023 में Apple लैपटॉप के अलावा 3 और प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इसमें मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट विजन प्रो, डेक्सटॉप मैक प्रो और स्टूडियो शामिल है। इसके अलावा एपल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 के फीचर्स भी अनवील किए हैं। जो प्रोडक्ट लॉन्च हुए हैं, उसमें वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट Vision Pro, 15 इंच का MacBook Air, Mac Studio, Mac Pro, नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 और चिपसेट M2 Ultra शामिल हैं. आपको बता दे की ऐप्पल के सालाना इवेंट (Apple WWDC 2023) पर न सिर्फ ऐप्पल यूजर्स की निगाहें टिकी रहती हैं, बल्कि पूरी इंडस्ट्री भी करीबी नजरें बनाकर रहती हैं.

MacBook Air लैपटॉप के फीचर्स

Apple ने 15 इंच के मैकबुक एयर को भारत में 1.54 लाख रुपए में पेश किया गया है। इसमें 18 घंटे का बैकअप वाली बैटरी दी गई है। यह चार कलर मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे में अवेलेबल है। नए मैकबुक के फीचर्स 13-इंच मैकबुक एयर M2 के तरह ही हैं। जैसे 3.5 mm हेडफोन जैक के साथ मैगसेफ चार्जिंग, दो थंडरबोल्ट पोर्ट आदि।

आंखों के इशारेसे चलने वाल ‘विजन प्रो’


Macbook Air M2

यह कंपनी का पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट विजन प्रो है। 3,499 डॉलर यानी यानी करीब 2.88 लाख रुपए की कीमत वाला एपल विजन प्रो अगले साल की शुरुआत में अमेरिका में उपलब्ध होगा। भारत में ये कब तक मिलेगी इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। इस हेडसेट को आंखों के रेटिना और हाथों के मूवमेंट से ऑपरेट किया जा सकता है।

इस डिवाइस को बनाने के लिए कंपनी पिछले 7 साल से इस पर काम कर रही थी। CEO टिम कुक ने एपल विजन प्रो को एक नई शुरुआत बताया है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स विजन प्रो को पहनने के बाद वर्चुअल स्पेस में अपनी फोटोज और वीडियोज को स्क्रॉल कर सकेंगे।इसके अलावा, 3D मूवी देख और गेम खेल सकेंगे। एपल के इवेंट में डिज्नी के CEO बॉब इगोर ने बताया कि डिज्नी प्लस में पहले से विजन प्रो में देखने वाला कंटेट अवेलेबल है।

मैक प्रो और मैक स्टूडियो डेस्कटॉप

एपल ने M2 अल्ट्रा चिपसेट के साथ दो नए डेस्कटॉप ‘मैक प्रो’ और ‘मैक स्टूडियो’ भी लॉन्च किए। नया मैक प्रो इन्टेल बेस्ड मैक प्रो से 3 गुना फास्ट है। नया मैक प्रो 64GB और 128GB यूनिफाइड मेमोरी ऑप्शन के साथ आता है। इसमें 1TB SSD स्टोरेज भी मिलता है। इस डेस्कटॉप का फ्रेम स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है। कनेक्टविटी के लिए इसमें Wifi 6E और ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 7.29 लाख रुपए है।

वहीं, मैक स्टूडियो डेस्कटॉप को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। भारत में इसके बेस वैरिएंट को 2.09 लाख रुपए और टॉप वैरिएंट को 4.19 लाख रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसमें 12 और 24 कोर CPU, 30 और 60 कोर GPU, 16 और 32 कोर न्यूलर इंजन मिलता है।

iOS17 अपडेट लॉन्च किया

यह भी पढ़े : Gas Cylinder Price :अब मिलेंगा सिर्फ 500 रूपये में गैस स‍िलेंडर, सरकार ने जारी किया सब्सिडी

इसके अलावा Apple ने अपने इवेंट में iOS17 अपडेट भी लॉन्च किया है. iOS 17 के साथ यूजर्स को वॉइसमेल, नया फेसटाइम डिजाइन, लाइव स्टीकर, AirDrop अपडेट जैसे फीचर्स मिलेंगे. वहीं, Apple ने एक नया फीचर ‘Screen Sistance‘ भी लॉन्च किया है, जो यूजर को बताएगा कि वह डिवाइस कितने पास से देख रहा है. वहीं, Apple ने Vision Pro को भी लॉन्च किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments