Madhy Pradesh News:- गणपति विसर्जन में हुई दुर्घटना के चलते दो युवको में गवाई अपनी जान, महाराजपुर में मातम का माहौल, जानकारी के मुताबिक, सागर जिले में गणपति विसर्जन के दौरान दो युवकों की तालाब में डूबकर मौत हो चुकी है, यह दोनों ही युवक महाराजपुर के रहने वाले हैं, इस मंगलवार के दिन रात के समय दोनों युवक एक साथ डूमर गांव के बने हुए तालाब में गणेश विसर्जन करने के लिए गए हुए थे।
उसी समय विसर्जन के दौरान पैर फिसलने से दोनों ही की तालाब में डूबकर मौत हो गई। इस तालाब की गहराई ज्यादा होने के कारण दोनों ही युवकों को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन इसको बचा नहीं पाए।
विसर्जन स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम
खबर है की महाराजपुर के निवासी 25 वर्षीय अभिलाष और 16 वर्षीय अनु दोनों ही गणेश विसर्जन करने के लिए महाराजपुर से डूंगर गांव के बने हुए तालाब में गणेश विसर्जन के लिए किए थे, लेकिन रात का समय होने की वजह से गणेश विसर्जन के समय पैर फिसल जाने से दोनों ही युवक तालाब में गिर गए, इससे तालाब में डूबकर दोनों ही युवकों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े: Oppo F25 Pro 5G: Samsung के मार्केट का खात्मा कर देगा धाकड़ Oppo F25 Pro 5G स्मार्टफोन
अंधेरा हो जाने के कारण कुछ पता नहीं चला
इस दुर्घटना के बाद में आसपास के सभी लोगों ने उन दोनों को बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन तालाब की गहराई बहुत अधिक होने के कारण उनको बचा नहीं पाए। जिसके बाद महाराजपुर थाना प्रभारी टीम समेत मौके पर पहुंचे और इन दोनों ही युवकों की रात के समय स्थानीय गोताखोरों की सहायता से खोज करवाई गई लेकिन अंधेरा होने की वजह से कुछ पता नहीं चल पाया, इस दोनों ही युवकों को खोजने के लिए सागर से SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दोनों युवकों का रेस्क्यू करके तालाब से बाहर निकाल लिया गया।
यह भी पढ़े: Mahindra Xuv700: फॉर्च्यूनर की दुनिया में भूकंप मचाने लॉन्च हुई Mahindra Xuv700 कार
रात में रेस्क्यू नहीं हो पाया
जहां तालाब में गणेश विसर्जन हो रहा था, यहां पर सुरक्षा के किसी प्रकार के कोई भी इंतजाम नहीं थे, ना ही लाइट की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिसके चलते इस दौरान यह दुर्घटना हो गई। इस बड़े हादसे के बाद में दोनों युवकों के परिवार में मातम सा माहौल हो गया।
SDRF प्रभारी करण शिल्पकार ने कहा है कि देर रात दो युवकों के तालाब में डूबने की खबर मिली थी, इस मौके पर पहुंचे और देखा की यहां पर अंधेरा बहुत ज्यादा था, जिसके साथ ही तालाब की गहराई बहुत ज्यादा थी, इससे रात में रेस्क्यू नहीं हो पाया था। सुबह के समय इन दोनों ही युवकों का रेस्क्यू कर लिया गया। इस शव पुलिस को सौंप दिए गए थे।