Madhya Pradesh News: गणेश पंडाल में सांपो के साथ खेल रहे थे कलाकार, वन विभाग द्वारा भेजा गया 8 कलाकारों को जेल

By
Last updated:
Follow Us

Madhya Pradesh News:- गणेश पंडाल में सांपो के साथ खेल रहे थे कलाकार, वन विभाग द्वारा भेजा गया 8 कलाकारों को जेल, शिवपुरी में बड़े ही धूम-धाम से गणेश उत्सव चल रहा है, यहां हर जगह पंडाल लगे हुए हैं। यहां गणेश प्रतिमाओं को स्थापित करके पूजा पाठ करने जा रही है। इस समय झांकियां भी लग रही है। इन सब झांकियां में दूर-दूर से कलाकारों को बुलवाकर आकर्षक बनाने की लाइन लगी हुई है। इसी प्रकार का यह कार्यक्रम शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित करते है। उज्जैन, इंदौर से आए हुए कलाकारों ने झांकी के समय सांपों के साथ खेल प्रस्तुत किया था।

कलाकार कहां से थे?

शिवपुरी में आयोजित किए गए गणेश सांस्कृतिक प्रोग्राम हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहता हैं। पुरे देशभर मे पहचाना जाता है। यही कारण है कि इंदौर, उज्जैन के साथ मथुरा और दिल्ली से भी कलाकार बुलाए थे। इस सब कलाकारों ने इस समय सांपों के साथ खेलते हुए प्रस्तुति दी। इसके साथ ही मार्केट में भी सांपों के साथ खेलते हुए झांकी निकाली गई थी।

यह भी पढ़े: Samsung Galaxy M54 5G: छोरियों का पसंदीदा बनता जा रहा Samsung Galaxy M54 5G स्मार्टफोन

वन प्रशासन के द्वारा पकड़े गए कलाकारों के नाम राजकुमार यादव, रुखसार उर्फ मुस्कान, विष्णु कुशवाहा, हनी शर्मा, पराग ठाकुर, राहुल वरुण, विशाल गोला, सतीश राठौर कहे गए हैं। यही कारण है कि यह वन प्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं में इन सब कलाकारों के विरोध में हमने मुकदमा पंजीबद्ध करके इनको न्यायालय में पेश किया यहां पर न्यायालय ने जेल तक पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़े: Cheri Ki Kheti: किसानो के लिए वरदान साबित हो रही चेरी की खेती, कम समय में होगा तगड़ा मुनाफा

वीडियो लगातार हो रहे वायरल

बता दे शेड्यूल्ड वन कैटिगरी में आने वाले यह बहुत रिजर्व सांपों के साथ खेलने के ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल होते नजर आ रहे थे। ये सब वीडियो वन विभाग तक पहुंच चुके और वन विभाग ने तुरंत ही संज्ञान लेकर इसके विरोध में बड़ी कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दे डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर प्रतिभा अहिरवार ने कहा है कि इस प्रकार के मुद्दों में वन्यजीवों को बिना किसी अनुमति के प्रोग्राम में फिल्मों में सम्मिलित करना अपने आप में वन कानून का उल्लंघन किया है। यह कारण है कि हमने इन सब के खिलाफ में न्यायालय में मुद्दा दिया यहां से न्यायालय ने उनको जेल डाल दिया गया।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment