Madhya Pradesh News: केंद्रीय राज्यमंत्री DD उईके के कार्यक्रम में मचाया हंगामा, पीएम आवास योजना को लेकर थी नाराज

By
On:
Follow Us

Madhya Pradesh News:- केंद्रीय राज्यमंत्री DD उईके के कार्यक्रम में मचाया हंगामा, पीएम आवास योजना को लेकर थी नाराज, बैतूल जिले के नगर परिषद शाहपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके के सामने एक प्रोग्राम में महिला ने खूब हंगामा मचा दिया। इस महिला में आवासीय पट्टा और पीएम आवास नहीं मिलने से नाराजगी थी।

महिला ने केंद्रीय मंत्री के सामने नेताओं को खूब उल्टी बाते सुना दी। महिला को केंद्रीय राज्यमंत्री के सामने हंगामा मचाते देखकर वहां पर मौजूद सब लोगों ने महिला को बड़ी मुश्किलों से समझाया, इसके बाद ही महिला थोड़ी शांत हो गई।

पीएम आवास योजना लेकर नाराज थी महिला

दरअसल, रविवार के दिन शाहपुर नगर परिषद में भूमि पूजन और पट्टा वितरण प्रोग्राम आयोजित किया था, इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उईके और घोड़ाडोंगरी के विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके यहां शामिल हुए थे। प्रोग्राम के दौरान गीता बाई नाम की महिला ने पीएम आवास और आवासीय पट्टा समेत शासन की सभी योजनाओं का लाभ ना मिल पाने से नाराज थी। जिसको लेकर मंत्री के सामने हंगामा किया।

यह भी पढ़े: Ashwagandha Ki Kheti: कम लागत में होगी दोगुनी कमाई, इस खेती से मिलता है भर-भर के पैसा

आवेदन कचरे की गाड़ी में डाल देते हैं – महिला का आरोप

महिला के मुताबिक, उसने कई बार आवेदन भी किया, लेकिन परिषद के लोग इसके आवेदन को कचरे की गाड़ी में फेंक देते हैं। इस मुद्दे में केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि महिला की शिकायत पर अधिकारियों से खबर ली जाएगी और इसको सरकारी सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी।

यह भी पढ़े: IQOO Z9 Turbo: Vivo को बाजार से तड़ीपार करने आया IQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन

जल्द गलतिया सुधारी जाएगी – दुर्गादास उइके

इस पूरी घटना के बाद में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने बताया कि पट्टों के लिए एक समिति बन गई है। यह प्रशासकीय कार्य है आज के इस प्रोग्राम में जो पात्र हैं इनको पट्टे वितरण किए गए है, इनका नाम सूची में नहीं आया है इसके लिए अधिकारियों से चर्चा करके गलतियों को दूर कराया जायेगा।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment