Mahindra महिंद्रा ख़ाली कर रही हैं Bolero के पुराना मॉडल का स्टॉक. दे रही है हज़ारो रु का Discount तो अभी करीये बुकिंग
Mahindra ने अपने Neo Bolero को लॉन्च किया और उसके बाद से इसके ऊपर लोगों की रूचि लगातार बढ़ती चली गई. कई लोगों ने इसे आम लोगों का थार बताया. महिंद्रा ने अपने पुराने बलेरो को स्टॉक से खत्म करने के लिए नए Offer जारी किए हैं.

photo by google
महिंद्रा ने अपनी गाड़ी की बुकिंग पर ₹42000 का डिस्काउंट दिया है और इस Offer का लाभ ग्राहक 30 नवंबर तक के बुकिंग पर ले पाएंगे. महिंद्रा ने शुभ मुहूर्त Offer के तहत यहां डिस्काउंट प्रस्तुत किया है जिसमें बोलेरो के पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए कोशिश किया जाएगा.
महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों के बुकिंग और डिलीवरी सुविधा को आसान बना दिया है और इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल को खोला है जिसके जरिए लोग गाड़ी बुक कर सकते हैं और साथ ही साथ 24 घंटे में लोगों के दिए गए पते पर गाड़ी डिलीवरी हो जाएगी.
Mahindra दे रही है डिस्काउंट अभी तुरंत करे बुकिंग Bolero के पुराना मॉडल का स्टॉक ख़ाली कर रही हैं पढ़िए पूरी खबर
शोरूम मालिक से बात करने के दौरान यह पता चला कि जिन लोगों को लोन इत्यादि की सुविधा चाहिए उन लोगों के लिए बुकिंग के साथ ही लोन डिपार्टमेंट से लोग घर पर पहुंचकर कागजात इत्यादि के कार्य पूरा करते हैं जिसके उपरांत गाड़ी की डिलीवरी तुरंत कर दी जाती है.
महिंद्रा बोलेरो के पुराने मॉडल महज 6.4 रुपए से शुरू है और रोड टैक्स इत्यादि मिलाकर अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत 7.5 लाख से लेकर ₹8 लाख तक है. डिस्काउंट वाली धनराशि के साथ Ex-showroom क़ीमत महज़ 5.99 लाख आएगी.

photo by google
बुकिंग करने के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम पर जाये और ओल्ड मॉडल की डिमांड करे
और इस ओल्ड मॉडल बोलेरो पर चल रहे डिस्काउंट का जिक्र करे और कम पैसो में ले जाये mahindra bolero को