Mahindra Scorpio N: इंडियन कार मैन्युफैक्चरर Mahindra की 3 गाड़ियां काफी ज्यादा पॉपुलर है, इंडियन कार मार्केट में, पहला Scorpio N, दूसरा महिंद्रा XUV700 और तीसरी महिंद्रा Thar और अब ऐसी रिपोर्ट सामने निकल कर आई है कि, महिंद्रा कंपनी की महिंद्रा Scorpio N गाड़ी के 1.17 लाख से ज्यादा यूनिट के आर्डर पेंडिंग पर है और इस गाड़ी को लोग खूब खरीद रहे हैं और लोगों को यह गाड़ी पसंद भी आ रही है।
यह भी पढ़ें: 2023 Hyundai Creta का नया मॉडल 10 एडवांस फीचर्स, जो Volkswagen T-Roc में नहीं हैं
Mahindra Scorpio N Price
महिंद्रा कंपनी की गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 13.05 लाख से शुरू है और टॉप वेरिएंट की कीमत 24.52 लाख है और महिंद्रा कंपनी की तरफ से आपको इस गाड़ी में 4 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं Z2, Z4, Z6 और Z8 और इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड 8 महीने तक है, इंडियन कार मार्केट में इस गाड़ी के सबसे बड़े राइवल टाटा सफारी, टाटा हैरियर, हुंडई अल्काजार और हुंडई क्रेटा है।
यह भी पढ़ें: Audi Q5 2023: इस लग्जरी कार में मिलते हैं Q8 जैसे धांसू फीचर्स, एडवांस्ड तकनीक के साथ जानें और क्या होगा खास
Scorpio N Key Specs
आपको इस गाड़ी में महिंद्रा कंपनी की तरफ से 1997cc से लेकर 2198cc तक का इंजन मिलता है और 130 से लेकर 200 bhp की पावर मिलती है और यह गाड़ी 6 और 7 सीटिंग कैपेसिटी में आती है, इस गाड़ी में आपको टू-व्हील ड्राइव (2WD) और फोर-व्हील ड्राइव (4WD) ड्राइव टाइप मिलता है और यह गाड़ी डीजल और पेट्रोल इंजन में ऑफर की जाती है।