Wednesday, March 29, 2023
HomeमनोरंजनMalaika Arora Video: मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड अंदाज में  'छैंया-छैंया' पर जमकर...

Malaika Arora Video: मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड अंदाज में  ‘छैंया-छैंया’ पर जमकर लगाए ठुमके 

Malaika Arora Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड अंदाज से छाई रहती हैं। अब मलाइका हाल ही में एक फैशन शो में शिरकत करने पहुंचीं। यहां रैंप से उनकी कुछ स्टनिंग तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इस दौरान बैकलेस लहंगा चोली में मलाइका अरोड़ा बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Malaika Arora रैंप वॉक

Malaika Arora crossed all limits at the age of 48 wore such a dress with  deep neck that was seen all through | Malaika Arora ने 48 की उम्र में पार की
Malaika Arora

Malaika Arora ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। मलाइका जब रैंप पर पहुंची तो उन्होंने म्यूजिक बीट्स पर डांस करना शुरू कर दिया। बस वहां क्या था देख साथी मॉडल्स भी डांस करने लगीं। मलाइका का ये अंदाज देखकर दर्शक भी दंग रह गए। आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा फैशन डिजाइनर गोपी वैद्य की शो स्टॉपर थीं।

एक्ट्रेस का खूबसूरत लुक

https://anokhiaawaj.com/singrauli-news-bjp-lost-in-city-council-election-d/

रैंप पर मलाइका अरोड़ा का ये डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। इस उम्र में भी मलाइका का खूबसूरत अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। मलाइका येलो कलर के वर्क लहंगे में नजर आ रही हैं। जिसके साथ उन्होंने खूबसूरत मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। वहीं उन्होंने बन बनाकर गजरा लगाया है जो उनके लुक को चार-चांद लगा रहा है। बिना नेकपीस और झुमके पहने मलाइका ने हाथ में सिर्फ मैचिंग चूड़ियां पहन रखी हैं और मांग टीका लगाया हुआ है। वीडियो में मलाइका की रैंप पर मस्ती बता रही है कि वो रैंप वॉक और आउटफिट को कितना एन्जॉय कर रही हैं।

Malaika Arora
Malaika Arora

बहुत वायरल रहती हैं तस्वीरें और वीडियो

मलाइका अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं। खाने-पीने का ध्यान रखने के साथ-साथ वह नियमित रूप से जिम जाती हैं। पैपराजी अक्सर अपनी तस्वीरों के लिए जिम के बाहर रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनके जिम लुक की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। इसके अलावा बीते दिनों उनके हाथ में एक अंगूठी नजर आई थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने अर्जुन कपूर से सगाई कर ली है।

Navaratri Discount Offers On Cars: खुशखबरी! नवरात्रि में इन  20 कारों पर मिल रहा छप्पर फाड़  डिस्काउंट 

Suicide: 40 साल की मॉडल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘शांति चाहती हूं’


शादी के बन्धन में बंधने जा रहे है Ali Fazal-Richa Chadha, Fukre मूवी से कर रहे थे एक दूसरे को डेट

Old Note : खुशखबरी जल्दी से 1,2 रूपये नोट को बेच के कमा सकते हो लाखो रूपये, जानिए कैसे

Gold Silver Today price :नवरात्रि के पावन पर्व पर जानिए क्या है सोना और चांदी के लेटेस्ट भाव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments