Marijuana News: गांजा का नाम तो सभी ने सुना ही होगा। साधारण भाषा मे कहें, तो गांजा पीने से नशा होता है। लेकिन यह नशा कितनी देर तक रहता है, इसको लेकर एक साइंटिफिक स्टडी सामने आई है। इसके अलावा बता दें कि कई देश ऐसे भी हैं, जहां गांजा पर कोई प्रतिबंध नहीं है। वहीं, गांजे का इस्तेमाल मेडिकल के लिए भी किया जाता है। तो आइए जानते हैं कि आखिरकार गांजा पीने से कितनी देर तक रहता है नशा…
Marijuana News: 80 रिसर्च पेपर्स की हुई गहन स्टडी
Marijuana News: गांजे को हम मारिजुआना या फिर कैनाबिस भी कहते हैं। वैज्ञानिकों ने लगभग 80 रिसर्च पेपर्स का अध्ययन कर मालूम कर लिया है कि गांजे का नशा कितनी देर तक रहता है। यानी गांजे को पीने, फूंकने या सूंघने पर इंसान कितनी देर तक हाई रहता है।
Marijuana News: ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के साइकोफार्मेकोलॉजिस्ट लेन मेकक्रेगर की मानें, तो गांजे को फूंकने के बाद कई हफ्तों तक शरीर में उससे निकलने वाला रसायन टेट्राहाइड्रोकैनाबिनोल मिलता है। इसकी वजह से शरीर में थोड़ी देर के लिए नशा रहता है।
3 से 10 घंटे तक रहता है नशा
Marijuana News अपनी स्टडी के आधार पर डैनियल ने बताया कि गांजे का नशा इस बात पर निर्भर करता है कि वह गांजा कितना मजबूत है, पीने वाले की हालत कैसी है, गांजे का लोग किस प्रकार से सेवन कर रहे हैं, यानी कि सूंघकर, पीकर या फिर फूंककर आदि। उन्होंने बताया कि गांजे का नशा 3 से 10 घंटे तक रहता है।
अगर हाई डोज ओरली लिया जाए तो अधिकतम नशा 10 घंटे तक रहता है। वहीं गांजे को सिर्फ फूंककर इस्तेमाल किया जाता है, तो इस स्थिति में इंसान अपना कोई नार्मल काम भी कर सकता है, हालांकि ड्राइविंग तो बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। वहीं, अगर लोग हाई डोज वाले गांजे को सूंघकर नशा करते हैं, तो वह छह से सात घंटे तक असर करता है।
हालांकि डैनियल यह भी बताते हैं कि जो लोग रोज गांजे का नशा करते हैं, उनके शरीर में तय मात्रा में नशा सहने की क्षमता हो जाती है।
सिडनी यूनिवर्सिटी के न्यूट्रिसनिस्ट डैनियल मैक्कार्टनी ने ही 80 रिसर्च पेपर्स की गहन स्टडी की है। अपने रिसर्च स्टडी के दौरान डैनियल ने 1534 परफॉर्मेंस आउटकम की स्टडी की। परफॉर्मेंस आउटकम मतलब कि गांजा फूंकने के बाद लोग कितनी देर कर नशे में बने रहे और इसके साथ ही वे कब सामान्य हो गए। बता दें कि डैनियल की यह स्टडी हाल ही में न्यूरोसाइंस एंड बायोबिहेवरल रिव्यू में प्रकाशित हुई है।
Gold Price: सोने चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का रेट
MP News: MP में 3 IAS अधिकारियों सहित राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के हुए तबादलें, देखिए लिस्ट
LIC New Scheme 2022 : अब रिटायरमेंट होगा मौज से भरपूर ! नहीं झेलनी पड़ेगी किल्लत भरी जिंदगी !
Vastu Tips : आप भी बनना चाहते हैं अमीर, तो घर में जरूर रखें यह चीजें ,जानिए डिटेल