Maruti Baleno : मारुति सुजुकी की बलेनो (Maruti Baleno) इस वक्त मॉर्केट में छाई हुई है, इस गाड़ी को खरीदने के लिए लोगों का इंटरेस्ट बहुत है, क्योंकि इसके माइलेज और फीचर्स की वजह से यह कार लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है।
खास बात यह है कि सुजुकी बलेनो को आप आसान से आसान किस्तों में फाइनैंस कराकर मात्र 1 लाख रुपए के डाउन पेमेंट में आप घर ले जा सकते हैं, जिसके बाद आप आराम से ब्याज चुकाते रहिए।

Maruti Baleno
Maruti Baleno: बलेनो के फीचर्स
मारुति सुजुकी बलेनो अपने फीचर्स की वजह से ही लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है, क्योंकि इसमें सीएनजी ऑप्शन वाली कार भी शामिल हैं, जिसका माइलेज भी शानदार है, सीएनजी वाली कार का माइलेज 22.35 kmpl से लेकर 30.61 km/kg तक हैं

Maruti Baleno
इसके अलावा कार में रिवर्स कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री के साथ-साथ और भी कई खूबियां हैं, जिसके चलते ही यह कार लोगों का दिल जीत रही है।
बलेनो की शोरूम कीमत 8.26 लाख
Hair Care Tips :सर्दियों के मौसम में बालों की समस्या से छुटकारा पाना है तो अपनाए ये बेस्ट टिप्स
बता दें कि इस वक्त मॉर्केट में बलेनो जेटा वेरिएंट की शोरूम कीमत 8.26 लाख रुपए हैं, 1 लाख रुपए का डाउन पैमेंट में आप इस गाड़ी को 5 साल तक एक निश्चित ब्याज दर के लोन पर खरीद सकते हैं, इसलिए इस शानदार फीचर्स वाली गाड़ी पर सबकी नजर है।
खास बात यह है कि मारुति ने सुजुकी बलेनो को 4 ट्रिम लेवल 9 वेरिएंट्स प्रोजेक्ट किया है, जिसमें Alpha, Zeta Sigma और Delta, शामिल हैं। इन सभी वेरिएंट्स की शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.71 लाख रुपए तक हैं।
मारुति सुजुकी बलेनो आपको बिल्कुल आसान दरों पर मिल सकती है, इस गाड़ी के टॉप सेलिंग मॉडल में शामिल बलेनो जेटा मैनुअल की एक्स शोरूम 8.26 लाख रुपये से शुरू है और इसकी ऑन-रोड प्राइस 9,26,974 रुपए हैं,
Beauty Products Brand: जानिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कौन से ब्यूटी ब्रांड्स यूज करती हैं, आप भी करे कॉपी
वहीं इसके वेरिएंट फाइनैंस में आप एक लाख रुपए का डाउनपेमेंट जिसमें ऑन रोड के चार्ज भी शामिल रहेंगे, उस पर खरीद सकते हैं,
इसके बाद आपको 8,26,974 रुपए का लोन चुकाना होगा, जिसकी ब्याज दर 9 फीसदी रहेगी, लेकिन अगर आप 5 साल के लिए लोन पर कार फाइनेंस कराते हैं तो आपको 60 महीनों तक 17 हजार 167 रुपए की किस्त चुकानी होगी,
यानि आपको बलेनो फाइनैंस कराने 2 लाख रुपे का ब्याज लग जाएगा। ये इस गाड़ी के फाइनेंस फीचर्स हैं।