Wednesday, September 27, 2023
HomeऑटोमोबाइलMaruti Baleno Sigma 2023: 7 लाख रूपए वाली बलेनो सिर्फ 73 हजार...

Maruti Baleno Sigma 2023: 7 लाख रूपए वाली बलेनो सिर्फ 73 हजार में, देखें पूरी जानकारी

Maruti Baleno Sigma 2023: मारुति सुजुकी ने पिछले साल भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था. 2015 में पहली बार लॉन्च की गई बलेनो के लिए 7 साल बाद यह पहला मौका था, जब कंपनी ने इसे 2022 में अपडेट वर्जन के साथ लॉन्च किया था. 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट वर्जन को पुराने के मॉडल के मुकाबले कई अपडेट्स के साथ उतारा गया था.

यह भी पढ़े: Desi Jugaad Viral Video : गर्मी से राहत पाने के लिए ऑटो वाले का जुगाड़ देख लोगों का चकराया दिमाग, ऑटो में सेट कर…

अगर आप भी मारुति सुजुकी बलेनो खरीदना चाहते हैं तो आप सिर्फ ₹99 हजार के डाउनपेमेंट के साथ कार का बेस मॉडल Sigma MT खरीद सकते हैं. इस डाउन पेमेंट से साथ 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए आपको करीब 10 रुपये EMI यानी मासिक किस्त देनी होगी. बता दें कि बलेनो के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत करीब 7.50 लाख रुपये है.

6 कलर में खरीद सकते हैं कार
नई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट में हनीकॉम्ब पैटर्न और नए बंपर के साथ चौड़ी ग्रिल दी गई है. इस प्रीमियम हैचबैक की ग्रिल अब ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स और डीआरएल से लैस है और इसमें सी-शेप्ड एलईडी टेललैंप्स भी हैं. इसके अलावा, इसे 6 रंगों में पेश किया गया हैं. इसमें पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, सेलेस्टियल ब्लू, ओपुलेंट रेड और लक्स बेज का ऑप्शन है

यह है फाइनेंस प्लॉन

यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 6 लाख 55 हजार 715 रुपये का लोन देगा। लोन होने के बाद आपको मात्र 73 हजार रुपये बतौर डाउनपेमेंट चुकाने होंगे। इसके बाद आपको 13 हजार 868 रुपये प्रति माह EMI के रूप में चुकाने होते हैं। लोन चुकाने के लिए बैंक आपको 5 वर्ष का समय देता है तथा लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेता है।

Maruti Baleno Sigma

आपको बता दें मारुती कंपनी ने अपने इस मॉडल में 1197 सीसी का इंजन दिया है। यह 88.50 बीएचपी की पावर को जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है की मारुती के इस मॉडल का माइलेज 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन तथा फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग जैसे अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: Toyota Vellfire: मर्सिडीज को कड़ी टक्कर देने आ गई Toyota की नई 6 सीटर कार, देखें लुक और फीचर्स


Maruti Baleno Sigma

इन कारों को देती है टक्कर
मारुति सुजुकी नई बलेनो को चार ट्रिम स्तरों में पेश कर रही है. वे सिग्मा, डेल्टा, जीटा और अल्फा हैं. नई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट की कीमत 6.35 लाख रुपये से शुरू होती हैं और ये एक्स-शोरूम 9.49 लाख रुपये तक जाती हैं. इसमें आपको सीएनजी मॉडल का ऑप्शन भी मिल जाता है. कोई भी 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर इस प्रीमियम हैचबैक को बुक कर सकता है. यह Hyundai i20, Honda Jazz, Tata Altroz आदि को टक्कर देती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments