Maruti Brezza : की सेकंड हैंड कार मार्केट में ग्राहकों के लिए बहुत ही कम कीमत में ले आये घर, देखे माइलेज मारुति ब्रेजा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में शामिल हैे. इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि बाजार में इसकी काफी अच्छी डिमांड है. नई Brezza की ही नहीं बल्कि पुरानी ब्रेजा की भी डिमांड है. सेकंड हैंड कार मार्केट में Brezza को ग्राहकों से अच्छा भाव मिलता है. इसके खरीदारों की संख्या काफी ज्यादा है और इनपर Waiting Period भी नहीं होता है. ऐसे में आप खरीदकर पैसो की बचत कर सकते है.
यह भी पढ़िए –design kurti: डिजाइनर पैटर्न वाली ये Banarasi Silk Saree से बनवाएं लाजवाब डिजाइन की कुर्तियां
Maruti Brezza के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली डील

Maruti Brezza : अब अगर आप भी पुरानी मारुती ब्रेजा खरीदना चाहते हैं तो चलिए कुछ विकल्प आपको बताते हैं. हमने पुरानी कारें खरीदने और बेचने वाली कंपनी Cars24 की वेबसाइट कुछ पुरानी Brezza को देखा है. जिन कारों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, उनकी कीमत कुल 6 लाख रुपये के आसपास है. अगर आप भी पुरानी मारुती ब्रेजा खरीदना चाहते है तो आपके लिए अच्छा मौका है.आइये आगे जानते है इसके सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली डील की डिटेल.
सेकेंड हैंड मारुति ब्रेजा

Maruti Brezza : Cars24 की वेबसाइट पर लिस्टेड मारुती ब्रेजा हरियाणा रजिस्ट्रेशन की एक 2017 Maruti Vitara Brezza VDI (O) MANUAL कुल 93,090km चली हुई है. इसके लिए यहां 5.96 लाख रुपये की डिमांड की गई है. डीजल इंजन की यह फर्स्ट ओनर कार है.
मारुति ब्रेजा यूज्ड कार
Maruti Brezza : Cars24 की वेबसाइट पर लिस्टेड दूसरी मारुती ब्रेजा दिल्ली रजिस्ट्रेशन की एक 2016 Maruti Vitara Brezza VDI MANUAL कुल 42,216km चली हुई है. इसके लिए 5.88 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं. इसमें डीजल इंजन है और यह अभी फर्स्ट ओनर कार है.
यूज्ड कार मारुति ब्रेजा

Maruti Brezza : तीसरी मारुती ब्रेजा दिल्ली लिस्टेड रजिस्ट्रेशन की ही एक अन्य 2018 Maruti Vitara Brezza LDI (O) कुल 36,747km चली हुई है. इसके लिए 6.49 लाख रुपये डिमांड किए गए हैं. इसमें पेट्रोल इंजन है. यह फर्स्ट ओनर है.
मारुति ब्रेजा सेकेंड हैंड
Maruti Brezza : चौथी लिस्टेड मारुती ब्रेजा दिल्ली रजिस्ट्रेशन की ही एक अन्य 2018 Maruti Vitara Brezza ZDI AMT AUTOMATIC कुल 69,862km चली हुई है. यह भी फर्स्ट ओनर कार है

यह भी पढ़िए –भारत में फिर एंट्री करेंगी ये Bajaj Avenger 220 Street नए अवतार में, जानें कीमत और फीचर्स
मारुती ब्रेजा कीमत
Maruti Brezza : इसके लिए 6.85 लाख रुपये की कीमत मांगी गई है. इसमें डीजल इंजन है.