Maruti Hustler:- टनाटन अवतार और धांसू फीचर्स के साथ बवाल मचा रही Maruti Hustler कार, भारतीय मार्केट में आजकल फोर व्हीलर कार लेने वाले सभी ग्राहकों के लिए लॉन्च हुई मारुती हस्टलर की धाकड़ कार है। आइए अब हम आपको इस कार के बारे में विस्तार से बताते है।
मारुति हसलर का इंजन
मारुति हसलर कार में 658 cc का तगड़ा इंजन मिल जायेगा। मारुति हसलर में इंजन 52 Bhp की अधिकतर पावर और 51 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम होता है। मारुति हसलर फोर व्हीलर के साथ 658 cc का टर्बो चार्ज इंजन में मिल जाता है। मारुति हसलर कार में आपको 64 Bhp की पावर और 63 Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम होगी। मारुति हसलर कार के दोनों इंजन के साथ 28KM प्रति लीटर का माइलेज भी मिल जायेगा।
मारुति हसलर की विशेषताए
मारुति हसलर कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, सेफ्टी के लिए एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिल जायेंगे।
यह भी पढ़े: Poco C65: बेहद कड़क फीचर्स और धाकड़ कैमरा क्वालिटी के साथ धूम मचा रहा Poco C65 स्मार्टफोन
मारुति हसलर की कीमत
मारुति हसलर कार की रेंज बाजार में करीबन 8 लाख कही जा रही है। मारुति हसलर कार आपके लिए एक बेहद तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकती है।