नये फीचर्स के साथ आएगी Maruti Ignis, लुक भी होगा जबरदस्त

Maruti Ignis की ये कार है छोटा पैक बड़ा धमाका, कम कीमत में धाकड़ लुक और ज्यादा माइलेज, बजट वाली कार। कंपनी ने नई इग्निस को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। नई Maruti Ignis सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है। इसमें BS-6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन दिया गया है। BS6 Maruti Ignis स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है।
मारुति सुजुकी ने अपनी पॉप्युलर कार Maruti Suzuki Ignis का फेसलिफ्ट ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। नए मॉडल में कंपनी कुछ कॉस्मेटिक से जु़ड़े बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने कार के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए हैं। कंपनी का कहना है कि 16 मई 2020 तक कंपनी ने इस कार के लिए 50 हजार से ज्यादा बुकिंग रिसीव की थी। सेल को बूस्ट करने के लिए कंपनी ने इसे Zeta वर्जन में भी अपडेट किया है।
Maruti Suzuki Ignis को कुल 4 वैरिएंट Sigma, Delta, Zeta, Alpha में लॉन्च किया गया है। जिसमें इसका बेस वैरिएंट Sigma है। वहीं इसके Delta, Zeta, Alpha को AMT विकल्प के साथ भी पेश किया गया है। Ignis फेसलिफ्ट के Sigma वैरिएंट की कीमत 489,300 रुपये, Delta वैरिएंट की कीमत 566,800 रुपये, Zeta वैरिएंट की कीमत 589,300 रुपये और Alpha वैरिएंट की कीमत 672,800 लाख रुपये रखी गई है। वहीं इसके Delta (AMT) की कीमत 613,800 रुपये, Zeta (AMT) की कीमत 636,300 रुपये और Alpha (AMT) की कीमत 719,800 रुपये रखी गई हैं।
नई मारुति सुजुकी इग्निस में BS6 मानक वाले 1.2-लीटर चार-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 114nm के पीक टॉर्क के साथ 83hp की पावर प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को स्टैंडर्ड रखा गया है, वहीं विकल्प के तौर पर टॉप वैरिएंट में 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स भी दिया गया है। बता दें, ब्रिकी में कमी के कारण 2018 में इग्निस के पोर्टफोलियो से 1.3-लीटर डीजल इंजन को बंद कर दिया गया था।
वहीं 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान ही नई इग्निस की बुकिंग शुरू कर दी गई थी। कंपनी का दावा है कि 2020 Maruti Ignis 25.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
मारुति इग्निस फेसलिफ्ट में स्विफ्ट और बलेनो में मिलने वाला बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 82 bhp का पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। सेफ्टी के लिए मारुति इग्निस में ड्यूल-एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।