Tuesday, May 30, 2023
HomeऑटोमोबाइलMaruti लॉन्च करने जा रही है नई Alto , स्विफ्ट भी पड़...

Maruti लॉन्च करने जा रही है नई Alto , स्विफ्ट भी पड़ जायेगी इसके सामने फीकी

New Maruti Alto 2022: मारुती कंपनी अब लॉन्च करने जा रही है अपनी नई ऑल्टो कार जो स्विफ्ट गाड़ी को भी कर देगी पीछे। इसकी बुकिंग भी होना शुरू हो चुकी है। 

ऑनलाइन या ऑफलाइन टोकन अमाउंट की प्रक्रिया कार लॉन्च से पहले ही शुरू कर दी जाएगी। Maruti Suzuki अपनी 3 कार Alto, Swift और Brezza के अपडेट वर्जन को लॉन्च.जून में लॉन्च किया जाना था। इनमें से ब्रेजा को लॉन्च कर दिया गया है। ऑल न्यू ऑटो इस साल के आखिरी में लॉन्च हो सकती है. दूसरी तरफ नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट अगले साल आपको सड़कों पर दिखेंगे. यह नई आल्टो हल्की, लंबी और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगी.

न्यू जेनरेशन स्विफ्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने|MOTORBUDDY
Maruti

Maruti Alto Design

टेस्टिंग के दौरान देखा गया है कि हैचबैक का नया मॉडल मौजूदा वेरिएंट की तुलना में काफी लंबा और ऊंचा दिखाई दे रहा है.यह बॉक्स स्टार को बरकरार रखेगा. वहीं फ्लैटर रूफ लाइन इसे क्रॉसओवर लुक देता है. नई मारुति अल्टो 2022 में हानिकोम्ब मेश पैटर्न के साथ एक नई ग्रील,बड़े स्वेप्ट बैंक, हेड लैंप, नए सी आकार के फाग लैप असेंबली के साथ नया बंपर और एक स्कैल्पटेड पेमेंट बंपर की सुविधा भी है.

Maruti Altorear section

फ्रंट की तरह ही रियल एक्शन में भी कुछ नए डिजाइन है. बंपर और नए टेलगेट सहित महत्वपूर्ण बदलाव है. सुजुकी के नए हॉट टेक प्लेटफॉर्म के रूप में ज्यादा अपडेट पेश किए जा सकते है.नई अल्टो मौजूदा अल्टो से ज्यादा हल्की है.

Maruti Alto Features

नई कार के केबिन में कई नए फीचर्स दिखाई देंगे. जैसे कि डैशबोर्ड और सेंट्रल कोनसोल, ऑटोमेकर हैचबैक को टच स्क्रीनस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन और किलेस एंट्री भी मिलेगा. इतने सारे फ़ीचर्स के साथ नई ऑल्टो देगी आपको एक्सीलेंट ड्राइव.

Vastu Tips : घर के मेन द्वार पर लगा लें बस यह 2 पौधे, पैसों से भर जाएगा घर का भण्डार

Urfi Javed ने पहना ऐसा टॉप, सीने पर बनी जालियों से दिख रहा है सब कुछ

Mokshita Raghav Ki hot Photos : OTT पर इस एक्ट्रेस ने चलाया हॉटनेस का जादू, इंटरनेट पर मचा हंगामा…

Fine – pan Card और Aadhar Card रखने वाले ऐसे लोगों पर 1 July से लगेगा दोहरा जुर्माना

Smartphone – केवल 216 ₹ में मिल रहा है देश का सबसे सस्ते स्मार्टफोन, जबरदस्त डिस्काउंट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments