Maruti Suzuki Hustler: फीचर्स और माइलेज के साथ Maruti Hustler कार ने मार्केट में मचाया गजर

By
On:
Follow Us

Maruti Suzuki Hustler:- फीचर्स और माइलेज के साथ Maruti Hustler कार ने मार्केट में मचाया गजर, ऑटो बाजार में आजकल बहुत सारी नई SUV कार उतारी जा रही है। ऑटो सेक्टर में बढ़ती जा रही प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए मारुती ने एक बार फिर से अपनी एक और जबरदस्त और लग्जरी कार मारुति हसलर कार को मार्केट में उतारा है। आइए अब आपको मारुति हसलर कार के बारे में विस्तार से बताते है।

मारुति हसलर कार के फीचर्स

मारुति सुजुकी हसलर में रिपोर्ट्स के अनुसार सनरूफ, डिजिटल डिस्प्लै, 360 कैमरा, रियर सेंसर, पॉवर विंडोज, पॉवर साइड मिरर, AC, ABS भी मिल जाते है। जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल, एयरबैग जैसे ढेरों फीचर्स भी मिल जाते है।

यह भी पढ़े: Business Idea: 50 रूपए में बिकने वाला यह फल जो देता है छप्परफाड़ पैसा, खेती कर हो जाओगे कम समय में मालामाल

मारुति सुजुकी हसलर का इंजन

मारुति सुजुकी हसलर कार के इंजन परफॉमेंस शानदार है। जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी हसलर कार में 2 इंजन वैरिएंट्स भी मिल जायेगा। मारुति सुजुकी हसलर कार में आपको 658 cc का पॉवरफुल इंजन भी मिल जायेगा। मारुति सुजुकी हसलर में आपको 52 पीएस की पावर और 51 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में भी सक्षम होगा।

यह भी पढ़े: Redmi Note 15 Pro Max: DLSR वाली कैमरा क्वालिटी से लोगो का मन मोह लेगा Redmi 5g स्मार्टफोन

मारुति सुजुकी हसलर का माइलेज

मारुति सुजुकी हसलर कार में की लगभग 29 kmpl का माइलेज भी मिल जायेगा।

मारुति सुजुकी हसलर का कीमत

मारुति सुजुकी हसलर कार की कीमत मार्केट में लगभग 6 लाख से लेकर 10 लाख तक कही जा रही है। मारुति सुजुकी हसलर कार आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment