Wednesday, June 7, 2023
Homeलाइफस्टाइलMen’s Period: पुरुषों को भी आती है माहवारी, सर्वे में हुआ चौंकाने...

Men’s Period: पुरुषों को भी आती है माहवारी, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Men’s Period: बहुत सारी लड़कियों और लड़कों के दिमाग में यह सवाल चलता रहता है कि पीरियड्स क्यों आती है या फिर लड़कों को पीरियड्स या मासिक धर्म क्यों आता है तो हम आपको बता देते हैं कि यह प्रकृति का दिया गया एक अनूठा तोहफा है और यह कुदरती और प्राकृतिक है.

 Period
Period

इस बदलाव को हमारे शरीर में आना बहुत ही जरूरी होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लड़कों को भी पीरियड्स आते हैं या हो सकता है.

Men’s Period अ​भी तक आपने सुना होगा कि केवल महिलाओं को ही पीरियड्स (Do Men have Periods) आने की समस्या होती है, लेकिन अगर आपको पता चले कि महिलाओं की तरह पुरुषों को भी होती है मासिक धर्म की शिकायत, तो आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन ये सच है.

पुरुषों को मासिक धर्म के दौरान उनके पेट में दर्द, कमर में दर्द, उदासी जैसी समस्याएं होती है.

पुरुषों को मासिक धर्म की बात सुनकर आपको हैरानी जरूर हो रही होगी, लेकिन यह बात बिल्कुल सच है. यह बात एक सर्वे के बाद सामने आई है. क्या आपको पता है कि महिलाओं की तरह पुरुषों को भी पीरियड्स (Male Menstruation) होते हैं.

Menstrual Period: पीरियड्स में पेनकिलर और परफ्यूम से रहें सावधान! न करें ये  7 गलतियां - Health AajTak
Period

पीरियड्स के दिनों में उन्हें भी पेट में दर्द, मूड स्विंग्स और उदासी जैसी समस्याओं से लड़ना पड़ता है. आपको यह सब सुनकर बहुत ही आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन यह सच है.

एक सर्वे के दौरान यह बात समझी गई है कि पुरुषों को भी माहवारी जैसी समस्या आती है. आज हम उसके लक्षण और बाकी कारणों के बारे में बताएंगे .

Men’s Period पुरुषों को होनी वाली इस समस्या को आईएमएस कहते हैं. यह एक मेडिकल टर्म है, यानि इरिटेबल मेल सिंड्रोम, इसके लक्षण जब दिखाई देते हैं, तो उन्हें खुद समझ नहीं आता की आखिर उन्हें क्या हो रहा है.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुरुषों के शरीर में समय-समय पर टेस्टोस्टेरोन हार्मोन (Testosterone Hormone) का स्तर कम ज्यादा होता रहता है,

जिसकी वजह से पीरियड्स में दिखने वाले लक्षण जैसे थकान, पेट दर्द, सिर दर्द, कमर में दर्द, डिप्रेशन, मूड स्विंग जैसी समस्याएं होने लगती है. मेडिकल रिसर्च में इसे मेल पीरियड्स कहते हैं.

Men’s Period: पुरुषों में पीरियड्स के दौरान पाए जाने वाले लक्षण

इस दौरान पुरूषों को चिड़चिड़ाहट और गुस्सा आता है
पेट में दर्द, उदासी और मूड स्विंग जैसी समस्या होती है
उन्हें खाना अच्छा नहीं लगता, तनाव महसूस होता है
उनके शरीर में दर्द होता है, लेकिन ब्लिडिंग नहीं होती

Men’s Period:जानिए क्या कहता है सर्वे

एक सर्वे में पुरुषों ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें मासिक धर्म आते हैं. हालांकि यह हर किसी के लिए एक समान नहीं होते हैं. इस दौरान उनके शरीर में हॉर्मोनल डिसबैलेंस होता है बस फर्क इतना है कि उन्हें पैड की जरूरत नहीं होती है.

आपको बता दें​ कि यह सर्वे 2412 लोगों पर किया गया था। जिनमें से 26 प्रतिशत पुरुषों में पीरियड्स (Do Men have Periods) होने के लक्षण पाए गए थें.

वहीं 33 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि इस दौरान वह अपने पार्टनर को मजबूत बनने की सलाह देती हैं, क्योंकि उन्हें इस दर्द का एहसास है.

इस सर्वे में 56 प्रतिशत पुरुषों में चिड़चिड़ेपन, 51 प्रतिशत में थकान, 47 प्रतिशत में क्रेविंग, 43 प्रतिशत में ज्यादा भूख लगने, 43 प्रतिशत में छोटी सी बात पर दुखी हो जाने और 15 प्रतिशत में शरीर के फूल जाने जैसे लक्षण पाए गए थे.

10 में से 1/2 पुरुष को होते हैं पीरियड्स

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, चार में से एक पुरुष को हर महीने पीरियड्स (Male Menstruation) होते हैं. सर्वे के मुताबिक, पुरुषों में पीरियड्स के लक्षण महिलाओं के पीरियड्स की तरह ही होते हैं, बस पुरुषों को महिलाओं की तरह नहीं होती है.

इस दौरान पुरुषों को भी पेट में दर्द, थकान और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याएं होती हैं. सिर्फ यही नहीं, इस दौरान उनकी क्रेविंग भी बढ़ जाती है, यानी उनका भी अलग-अलग चीजें खाने का मन करता है.

SINGRAULI NEWS – दूसरे जिलों से सिंगरौली नहीं आ सकते पशु लंपी वायरस बीमारी की वजह से लगा प्रतिबंध

MP News:विद्युत यांत्रिकी विभाग का अधिकारी 40 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Hero Scooter: हीरो का नया स्कूटर अक्टूबर में होगा ,जाने फीचर्स और कीमत

Share Market 22nd September 2022: मंदी की आहट से शेयर बाजार क्रैश, सेंसेक्स-निफ्टी में भरी गिरावट, इन शेयर्स ने किया कंगाल जानिए

Tata Nexon ने लॉन्च किया  नया variants, कीमत भी है कम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments