Sunday, March 26, 2023
Homeलाइफस्टाइलMenstrual blood was traded for Aghori Puja : माहवारी का खून 50 हजार...

Menstrual blood was traded for Aghori Puja : माहवारी का खून 50 हजार में बेचा! पीड़िता ने पुलिस में की शिकायत, महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया

Menstrual blood was traded for Aghori Puja : माहवारी के दौरान आज भी स्त्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शारीरिक कष्ट के अलावा सामाजिक मान्यताएं भी उसपर दोहरा बोझ लाद देती है। पीरियड्स के दौरान छूआछूत की प्रथा अब भी कई स्थानों पर कायम है और मासिक धर्म के दौरान शरीर से जो रक्त स्त्राव होता है, उसे अशुद्ध और अपवित्र मानने की रूढ़ि अब भी खत्म नहीं हुई। विज्ञान भले ही इस बारे में कुछ भी कहे..लेकिन मान्यताओं अक्सर उसपर हावी रहती है। ऐसे में अगर कोई ये कहे कि माहवारी के दौरान निकलने वाले रक्त की बिक्री हुई और इसके लिए बाकायदा पुलिस केस दर्ज किया गया..तो आप क्या कहेंगे ?

Health Insurance Policy: इस हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में मिलेगा पूरा पैसा, 7 हजार से ज्यादा अस्पतालों का होगा नेटवर्क 

Kerala university implemented rule to give leave to girl students during  their periods - India Hindi News - लड़कियों को पीरियड के दौरान मिलेगी  छुट्टी, नहीं कटेगी अटेंडेंस; देश की इस ...

Menstrual blood


Menstrual blood: बहू ने ससुरालवालों पर लगाया आरोप

Heavy Earrings Design: दुल्हन के लिए हैवी ईयररिंग्स के बेस्ट डिजाइन,देखिये डिजाइन

Health Tips: हर वक्त महसूस करते हैं सुस्ती और थकान! काम में नहीं लगता मन? तो जरूर पिएं ये 4 नेचुरल ड्रिंक्स

ये अजीबोगरीब और स्तब्ध करने वाला मामला सामने आया है महाराष्ट्र के पुणे से। यहां 28 साल की एक महिला ने शिकायत की है कि उससे ससुरालवालों ने ‘अघोरी पूजा’ के लिए उसके मासिक धर्म के खून का सौदा किया। जानकारी के मुताबिक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि महाराष्ट्र के बीड जिले  में उसका ससुराल है और 2019 से ही उसे वहां शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। 2022 के अगस्त महीने में उसके ससुराल वालों ने मासिक धर्म के दौरान शरीर से निकलने वाले रक्त का 50 हजार में सौदा किया। उसका दावा है कि ‘अघोरी पूजा’ के लिए आरोपियों ने जबरन उसके मासिक धर्म का खून लिया।


Menstrual blood: मामले पर महिला आयोग की नजर


Menstrual blood: इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब महिला पुणे में अपने मायके पहुंची और सारी घटना की जानकारी माता पिता को दी। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई। महिला का कहना है कि उसके देवर को ‘माहवारी के खून’ के लिए 50 हजार रूपये मिलने थे। उसने कहा है कि आरोपी देवर को उसके खून के बदले 50 हजार रुपये मिलने थे। अपराध की शिकायत विश्रांतवाणी थाने में की गई लेकिन जांच के लिए केस को बीड पुलिस को ट्रांसफर किया गया है।


Menstrual blood इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अप्राकृतिक अपराध, छेड़छाड़ और अघोरी प्रथाओं व काला जादू अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। महिला के पति, सास, ससुर, देवर, भतीजे सहित 7 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। वहीं राज्य महिला आयोग ने भी इसे संज्ञान में लिया है और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments