MG Comet EV: मनमोहक अवतार के साथ मार्केट में बवाल मचा रही MG Comet EV कार

By
On:
Follow Us

MG Comet EV:- मनमोहक अवतार के साथ मार्केट में बवाल मचा रही MG Comet EV कार, आज हम इस लेख में एक तगड़ा इलेक्ट्रिक कार के विषय में खबर देने आए हैं। भारतीय बाजार में उतारी जाने वाली है बेहद तगड़ी और धाकड़ फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लाने जा रहे है। इस कार में आपको बेहद कमाल की रेंज भी मिलती है। आइए इस कार के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।

एमजी कॉमेट ईवी के फीचर्स

एमजी कॉमेट ईवी में आपको कड़क फीचर्स मिलते हैं। पर्यावरण के अनुकूल चलने वाली धाकड़ कार होगी जोकि ग्राहकों को बहुत ज्यादा आकर्षित करती नजर आ रही है। जिससे कोई प्रदूषण भी नहीं फैल पाता इस कार्य में आपको कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं।

यह भी पढ़े: Bari Malta Orange Ki Kheti: मार्केट में बेहद डिमांड होती है इस फल की, खेती करके कमा पायेंगे आप बहुत सारा पैसा

एमजी कॉमेट ईवी की बैटरी

एमजी कॉमेट ईवी एक नया एडिशन होगा जोकि बहुत कड़क बैट्री पैक कैसे होता है। एमजी कॉमेट ईवी में आपको लगभग 17.3 किलोवाट की क्षमता वाली बड़ी बैट्री पैक मिलती है। यह लगभग 110 मी का तोड़ उत्पन्न करने की सफल बनाती है। एमजी कॉमेट ईवी में आपको लगभग 41 बेस पर की अधिकतम पावर मिलता है।

यह भी पढ़े: TVS XL 100: धाकड़ माइलेज और शक्तिशाली इंजन के साथ लोगों की पसंद बन रही TVS XL 100 बाइक

एमजी कॉमेट ईवी की कीमत

एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में उतारा जाने वाला है। इससे ग्राहकों के लिए से लगभग 230 KM की कड़क रेंज के साथ पेश करेंगे। एमजी कॉमेट ईवी की कीमत लगभग 6.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। वहीं जिसका टॉप मॉडल आपको लगभग 9.53 लाख रुपए की हो सकती है। एमजी कॉमेट ईवी कार एक बहुत ही तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकती है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment