Thursday, March 30, 2023
HomeऑटोमोबाइलMG Motors अपनी इस कार को करने जा रही लॉन्च, बेहद ही...

MG Motors अपनी इस कार को करने जा रही लॉन्च, बेहद ही शानदार फीचर्स के साथ मात्र इतनी रहेगी कीमत

MG motors भारतीय बाजार में अपनी एक बहुत ही बेहतरीन कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके बाद से ही इस कार कि मार्केट में काफी चर्चाएं हो रही हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि MG motors की Hector का एक नया मॉडल बहुत ही जल्द मार्केट में पेश करने जा रही है. साथ ही इस कार में आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार कि कीमत भी कंपनी बेहद कम रखने वाली है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार को खरीदने के लिए आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी पेश कर सकती है.

MG Motors

ऐसी होगी MG motors की नई कार

आपको बता दें कि भारत में वाहन निर्माता 10.4-इंच आकार तक के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन की पेशकश कर रहे हैं जो एमजी हेक्टर की स्क्रीन को लॉन्चिंग के बाद सबसे बड़ा बना देगा. दूसरी ओर, टेस्ला जैसे वाहन निर्माता मॉडल के आधार पर 14 इंच से 17 इंच तक के आकार वाली स्क्रीन पेश करते रहे हैं.

MG Hector को भारतीय बाजार में साल 2019 में लॉन्च किया गया था. यह भारत की पहली कार थी जिसमें Gaana, Accuweather सहित कई इनबिल्ट एप की पेशकश की गई थी और इसने खुद को ‘भारत की पहली इंटरनेट कार’ के रूप में ब्रांड किया था. एमजी ने भारतीय बोलियों के अनुसार कई भाषाओं में वॉयस कमांड फंक्शन भी पेश किए. एमजी मोटर देश में MG Astor के लॉन्च के साथ मिड-साइज सेगमेंट में ADAS लेवल-2 फीचर्स की पेशकश करने वाला पहला वाहन निर्माता बन गया है. इसलिए नई Hector में भी ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, ऑटो पार्क असिस्ट जैसे समान एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम मिलने की संभावना है.

https://anokhiaawaj.com/nora-fatehi-nora-fatehi-wore-such-a-sari-that-fans-said-no-one-is-more-beautiful-than-this/

फेसलिफ्टेड MG Hector में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन जैसे समान पावरट्रेन ऑप्शन मिलने की संभावना है. पहला 143 PS का अधिकतम पावर आउटपुट और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है. मैनुअल ट्रिम 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध होगा. टर्बो डीजल 170 PS का पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनेरट करता है और सिर्फ 6-स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है. 

Gold Price Update:क्या है आज मार्केट में सोने और चांदी का भाव, नया रेट

Nora Fatehi:नोरा फतेही ने पहनी ऐसी साड़ी कि फैंस , बोले इस से खूबसूरत कोई नहीं

Side Effects of Ghee: ऐसे लोग भूलकर भी न खाएं घी, शरीर के लिए साबित हो सकता है जहर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments