Wednesday, June 7, 2023
HomeऑटोमोबाइलMG Motors: एमजी मोटर्स ने अब जल्द ही करेगा नई कार को...

MG Motors: एमजी मोटर्स ने अब जल्द ही करेगा नई कार को लॉन्च ,जानिए डिटेल

MG Motors: एमजी मोटर्स ने जारी किये sales figures 17.5% का हुआ सेल में इजाफा,अब जल्द ही करेगा नई कार को लॉन्च MG Motor India ने किया अपने सितंबर 2022 की बिक्री के आंकड़ों को जारी। कंपनी ने पिछले महीने कुल 3,808 यूनिट कारों की बिक्री की है। सितंबर 2021 के बिक्री के आकड़ो से तुलना की जाए तो कंपनी ने पिछले महीने अपनी सेल में 17.5% की बढ़त हासिल की है। वही कंपनी ने पिछले महीने सितंबर में 567 यूनिट ज्यादा वाहनों की बिक्री की है। हालांकि अगस्त के महीने में बेची गई 3,823 यूनिट्स कारो की तुलना में सितम्बर में बिक्री में मामूली सी कमी देखने को मिली है।

न्यू कार लॉन्च की तैयारी में लगी कंपनी

MG Motors: एमजी मोटर्स ने बताया कि वर्तमान में कंपनी के सभी मॉडलों का waiting period 3-6 महीने का चल रहा है।और वही कंपनी भारत में आगे चार एसयूवी मॉडलों की बिक्री कर रही है जिसमें एस्टर, हेक्टर, जेडएस ईवी और ग्लोस्टर शामिल है। एमजी ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में ग्लोस्टर फेसलिफ्ट (Gloster Facelift) को लॉन्च किया है और अब वह नई Hector को लांच करने की तैयारी में लगी हुई है।

i-SMART फीचर और न्यू कलर ऑप्शन दे रही कंपनी

MG Motors: नई MG Gloster Facelift की बात करें तो इसमें कई नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स के साथ, New Deep Golden कलर को भी जोड़ा गया है। ग्लोस्टर एसयूवी पहले से ही मेटल ब्लैक(metal black), मेटल एश व वार्म वाइट(Metal Ash & Warm White) कलर विकल्प में उपलब्ध है। कंपनी नई ग्लोस्टर में i-SMART फीचर दे रही है जो 75 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाओं के साथ आता है।

MG Motors
photo by google

MG Motors: एमजी मोटर्स ने अब जल्द ही करेगा नई कार को लॉन्च ,जानिए डिटेल

सबसे दमदार एसयूवी में से एक है

MG Motors: इसके अलावा, एसयूवी को वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ एप्पल वाच का भी सपोर्ट दिया जा रहा है। एमजी ग्लोस्टर वर्तमान में दो ट्यून में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। ग्लोस्टर अपनी श्रेणी में सबसे शक्तिशाली एसयूवी में से एक है। इस एसयूवी को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ग्लोस्टर रियर व्हील ड्राइव के साथ मानक रूप से 4×4 ड्राइवट्रेन के साथ आती है।

प्राइस रेट

वही बात करे MG Gloster की कीमत की तो बेस वेरिएंट के लिए आपको 31.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट के लिए 40.77 लाख रुपये देने होंगे। कंपनी इसे तीन अलग अलग वेरिएंट में 6 व 7 सीटर विकल्प के साथ बेच रही है।

जल्द लांच करेगी इलेक्ट्रिक कार

MG Motors: आपको बता दे की एमजी मोटर्स जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल को लांच करने वाली है। जानकारी के मुताबिक, एमजीमोटर्स साल 2023 की दूसरी तिमाही तक एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। एमजी मोटर इंडिया के प्रेजिडेंट राजीव छाबा ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत 12-16 लाख रुपये के बीच हो सकती है, जो भारतीय ग्राहकों के लिए एक किफायती विकल्प होगी।

इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ बढ़ी लोगो की दिलचस्पी

MG Motors: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। बाजार में सबसे अधिक मांग दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की है जिसके बाद तीनपहिया और फिर चारपहिया वाहनों की मांग है। हाल ही में बढ़ते पेट्रोल और डिजल के दामों को देखते हुए ग्राहकों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ज्यादा बढ़ा है। कोरोना महामारी के चलते भी परिवहन के व्यक्तिगत संसाधनों की मांग में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसका सीधा फायदा टू-व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों को हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments