Wednesday, June 7, 2023
HomeऑटोमोबाइलMi TV 5X: दिवाली सेल में सबसे बड़ा डिस्काउंट, 25 हजार रुपये...

Mi TV 5X: दिवाली सेल में सबसे बड़ा डिस्काउंट, 25 हजार रुपये सस्ते में खरीदें 50 इंच का शानदार Smart TV

Mi TV 5X शाओमी के 50 इंच वाले Mi TV 5X पर 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर शाओमी की दिवाली सेल में लाइव है। यह टीवी 40 वॉट के स्पीकर और दमदार डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है। आइए जानते हैं डीटेल।

Mi Smart TV under 20000 Rs, 20 हजार रुपये से कम के इन Mi Smart TV के  फीचर्स, प्राइस और डिस्काउंट की देखें डीटेल - xiaomi mi smart tv under 20000  in

अगर आप 50 इंच का स्मार्ट टीवी (Smart TV) लेने की सोच रहे हैं, तो शाओमी की दिवाली सेल आपके लिए ही है। इस सेल में आप Xiaomi Mi TV 5X 50 को 25 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस टीवी की MRP 59,999 रुपये है।

सेल में इसकी कीमत घट कर 39,999 रुपये हो गई है। टीवी खरीदने के लिए अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 5 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इन दोनों ऑफर को मिला कर टीवी पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 25 हजार रुपये तक का हो जाता है। सेल में कुछ चुनिंदा बैंक के कार्ड्स पर 3 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। 

`Lifestyle : बालों की खोई हुई खूबसूरती को वापस ला देगा सरसों की खली , इसके उपयोग करने का तरीका 

Mi TV 5X 50 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

MI LED TV in Delhi, एमआई एलईडी टीवी, दिल्ली - Latest Price, Dealers &  Retailers in Delhi
Mi TV 5X


टीवी में कंपनी 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 50 इंच का 4K HDR डिस्प्ले दे रही है। रिएलिटी फ्लो फीचर के साथ आने वाले इस डिस्प्ले में डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया है। टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी को और शानदार बनाने के लिए इसमें विविड पिक्चर इंजन 2 भी मौजूद है। दमदार साउंड के लिए टीवी में आपको 40 वॉट का स्पीकर सिस्टम मिलेगा। घर में थिएटर जैसा फील देने के लिए इसमें डॉल्बी ऐटमॉस और डीटीएस-एचडी सपोर्ट भी दिया गया है। 

Papaya Seeds Benefits: पपीता के बीजो के फायदे जान आप हो जायेंगे हैरान

https://anokhiaawaj.com/tvs-scooter-this-scooter-gets-more-profit-in-less/

शाओमी का यह टीवी 2जीबी रैम और 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह क्वॉड-कोर A55 CPU पर काम करता है। बिल्ट-इन क्रोमकास्ट वाले इस टीवी में ओएस के तौर पर पैचवॉल के साथ ऐंड्रॉयड 10 दिया गया है। टीवी में गूगल असिस्टेंट भी मौजूद है, जो एलेक्सा के साथ भी काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन HDMI 2.1, 2 USB पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac (2×2 MIMO) और ब्लूटूथ 5.0 मौजूद है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments