Milka Singh Wedding: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह का स्वयंवर काफी चर्चा में रहा था. 45 साल की उम्र में मीका सिंह की दुल्हनिया की तलाश भी पूरी हो चुकी है। सिंगर ने नेशनल टेलीविजन पर अपनी दुल्हनिया को चुना है। मीका सिंह के स्वयंवर मीका दी वोहती के फिनाले में, गायक ने अभिनेत्री आकांक्षा पुरी को अपनी दुल्हन के रूप में चुना है। मिका दी वोहती बनने से पहले भी आकांक्षा पुरी अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में थीं। आकांक्षा पुरी ने मीका सिंह से पहले भी एक मशहूर स्टार को डेट किया था और उनका रिश्ता भी विवादों में आ गया था
नाम का टैटू बनवाया (Got name tattoo done):

आकांक्षा पुरी पारस छाबड़ा के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर शहर में चर्चा का विषय हुआ करती थीं। इतना ही नहीं आकांक्षा और पारस ने अपनी कलाई पर एक दूसरे के नाम का टैटू भी बनवाया था। जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर फैन्स के साथ शेयर की हैं. पारस जब बिग बॉस में गए तो उनका रिश्ता और चैट खूब वायरल हुआ। हालांकि घर के अंदर जाने के बाद पारस ने खुलासा किया कि उनका ब्रेकअप हो गया है और वह माहिरा शर्मा के साथ रिलेशनशिप में चले गए।
पारस-आकांक्षा आगे बढ़ चुके हैं (Paras-Akanksha has moved on):
साथ ही आकांक्षा भी आगे बढ़ गई। शो में आकांक्षा पुरी के साथ बंगाल की प्रांतिका दास और नीत महल फाइनलिस्ट बनीं। लेकिन दोनों को हराकर आकांक्षा पुरी ने मीका सिंह के इस स्वयंवर को जीत लिया है. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो
diabetes मरीजों की किस लेवल पर पड़ती है इंसुलिन की जरूरत, जानिए
Vaastu Shaastra : किचन में ना लगाएं ऐसे चींजे,वरना पड़ सकता भारी नुकसान !
Redmi K50I:रेडमी K50I के साथ मिल रहा है ₹5000 तक का यह डिवाइस फ्री जानिए क्या है पूरी खबर