Sunday, March 26, 2023
HomeऑटोमोबाइलMI की 32 इंच LED मिल रही मात्र 999 रूपये में!, तुरंत...

MI की 32 इंच LED मिल रही मात्र 999 रूपये में!, तुरंत करें ऑर्डर

Xiaomi की ओर से एक शानदार ऑफर निकाला गया है, जिसमें Mi स्मार्ट टीवी को इयरबड्स से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। Mi 32 इंच एलईडी स्मार्ट टीवी को मात्र 999 रुपये में लोग खरीद रहे हैं। यह डील फ्लिपकार्ट पर ऑफर की जा रही है। यह Mi स्मार्ट टीवी का 2022 मॉडल है। जिसकी खरीद पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप सस्ते में LED टीवी खरीदना चाहते हैं, तो Mi 5A 32 इंच टीवी एक ऑप्शन हो सकता है।

Singrauli News: महिलाओ के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लायेगी लाडली बहना योजना

कीमत और ऑफर
Mi 5A 32 इंच एलईडी स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी की MRP 24,999 रुपये है। हालांकि इस 52 फीसद की छूट के बाद मात्र 11,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। अगर आपके पास पुरानी टीवी है, तो आप उसे वापस करके 11,000 रुपये अधिकतम एक्सचेंज ऑफर का लुत्फ उठा पाएंगे। अगर आपको 11,000 रुपये का एक्सचेंज मिलता है, तो Mi 5A स्मार्ट टीवी की कीमत मात्र 999 रुपये रह जाती है।

MI
MI

Singrauli News:चितरंगी तहसील अंतर्गत खटाई गांव में 5 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रीवा लोकायुक्त रंगे हाथ पकड़ा

इसके अलावा DBS बैंक कार्ड पर स्मार्ट टीवी खरीदने पर 10 फीसद तक की छूट ऑफर की जा रही है। इस टीवी की खरीद पर 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 2 साल की पैनल वारंटी दी जा रही है। स्मार्ट टीवी की खरीद पर 10 दिनों की रिटर्न पॉलिसी मिल रही है। मतलब अगर टीवी पसंद नहीं आती है, तो उसे 10 दिनों के अंदर वापस किया जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन्स
Mi 5A 32 इंच स्मार्ट टीवी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, यू-ट्यूब सपोर्ट के साथ आती है। यह टीवी एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। इसमें गूगल असिस्टेंट और क्रोमकॉस्ट इन बिल्ड सपोर्ट दिया गया है। टीवी में 1366 x768 पिक्चर रेजॉल्यूशन मिलेगा। टीवी में 20 W साउंड आउटपुट और 60 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है।

MI की 32 इंच LED मिल रही मात्र 999 रूपये में!, तुरंत करें ऑर्डर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments