Mitti Ka AC खतरनाक गर्मी में भी रखेगा घर को कूल, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दिखी AC की खूबसूरती जानिए क्या है खासियत इस AC ने हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रखा है जिसे देख सभी अपने होश खो बैठे हैं ऐसा जबरदस्त जुगाड़ केवल इंडिया में मिल सकता है जहाँ लोग अपना जबरदस्त कमाल दिखाते हैं।
यह भी पढ़ें Motorola जल्द लेकर आ रहा अपना शानदार स्मार्टफोन, तगड़ा लुक और धासु फीचर्स, जानिए कीमत

आर्किटेक्ट ने किया जबरदस्त कमाल
एक आर्किटेक्ट ने एक एय़र कंडीशनर बनाया है खास बात है कि इसे मिट्टी से तैयार किया गया है। कहने को ये मिट्टी से बना AC है लेकिन कूलिंग के मामले में किसी भी नॉर्मल AC से कम नहीं साबित होता है। इस आर्किटेक्ट के कमाल से पूरी दुनिया हैरान है और इंडिया के इस जूनून को सलाम कर रही है। इस शख्स ने कई दिनों तक मेहनत करके इसे तैयार किया है।
लोगो ने की बहुत तारीफ
लोगों ने इस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है ये दिखने में काफी खूबसूरत है इसका डिजाइन देखने में मधुमक्खी के छत्ता जैसा दिखता है। कूलिंग के साथ ही इसका इस्तेमाल ठंडा पानी करने के लिए भी किया जाता है। जो की काफी खास है इस AC में वो सारे फीचर्स जोड़े गए है जो एक नार्मल AC में होते हैं।
देखें वीडियो

कमाल का है ये idea
यह भी पढ़ें Silk Sarees designer 2023: शादी या पार्टी के लिए परफेक्ट है ये डिज़ाइनर Silk Saree, देखे लेटेस्ट प्रीमियम
ये AC काफी प्रचलित हो चुका है इस AC को बहुत ही सोचकर डिज़ाइन किया गया है जो अन्य AC से खुद को काफी अलग बनाता है। मिट्टी के AC में जो तकनीक इस्तेमाल की गई है वह वाकई कमाल की है। जिस जगह इस AC को बनाया गया वह लगभग सारे ही मिटटी के घर हैं जहाँ इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।