Thursday, March 30, 2023
Homeलाइफस्टाइलमानसून मेकअप टिप्स: मानसून में मेकअप को लम्बे समय तक बरक़रार रखेंगे...

मानसून मेकअप टिप्स: मानसून में मेकअप को लम्बे समय तक बरक़रार रखेंगे ये टिप्स

मानसून मेकअप टिप्स: मानसून में अक्सर लोग उमस और चिपचिपाहट के कारण मेकअप जल्दी उत्तर जाने के कारण परेशान रहते हैं. ऐसे में बता दें कि कुछ आसान से तरीके आपकी समस्या को दूर कर सकते हैं. जानते हैं मानसून में लंबे समय तक मेकअप को कैसे टिकाएं.

Monsoon में मेकअप लंबे समय तक फिक्स रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं  पड़ेगी टचअप की जरूरत – Navyug Sandesh

मानसून में अक्सर लोग उमस और चिपचिपाहट का शिकार हो जाते हैं. उन्हें इस मौसम में ज्यादा पसीना आता है, जिसके कारण उनकी त्वचा पर मेकअप जल्दी उतर जाता है. ऐसे में बता दें कि कुछ आसान से तरीके मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में आपके काम आ सकते हैं. जी हां आज का हमारे लेख उन्हीं तरीकों पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि मानसून के दौरान लंबे समय तक चेहरे पर मेकअप को कैसे टिकाए रखें पढ़ते हैं

आगे…Also Read – मानसून में बालों से जुड़ी ये 4 समस्याएं कर सकती हैं परेशान, आज ही से करें बचाव

मानसून में मेकअप को लंबे समय तक कैसे टिकाएं?
मेकअप करने से पहले सबसे पहले आप अपनी त्वचा पर बर्फ का इस्तेमाल करें. मानसून के दौरान अक्सर लोग उमस और चिपचिपाहट की समस्या से परेशान रहते हैं. बर्फ चेहरे पर मौजूद उमस और चिपचिपाहट को दूर करती है. साथ ही लंबे समय तक आपका मेकअप भी टिका रहेगा. आप चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस मौसम में प्राइमरी इस्तेमाल करना भी बेहतर विकल्प है. प्राइमरी इस्तेमाल से ना केवल फाउंडेशन या अन्य प्रोडक्ट लंबे समय तक टिके रहेंगे बल्कि व्यक्ति को ज्यादा पसीना भी नहीं आएगा.मानसून के दौरान ज्यादा पसीना आने की समस्या रहती है. ऐसे में काजल आईलाइनर का इस्तेमाल पेंसिल के रूप में करें. हालांकि काजल पेंसिल कुछ घंटों के बाद हल्की पड़ जाती है. लेकिन यदि आप मानसून के दौरान लिक्विड काजल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके पसीने के कारण आप का काजल खराब हो सकता है.
लिपस्टिक के लिए आप लिक्विड मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह न केवल होंठों को सुंदर और खूबसूरत बनाती है बल्कि इसके इस्तेमाल से व्यक्ति आकर्षक भी नजर आता है. यह लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है. ऐसे में आप मानसून में इस लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Yoga Tips: क्या आप पीठ दर्द की समस्या से परेशान है तो करे ये योगासान

Hyundai Grand i10 Nios CNG मोडल लांच किया, इस वेरिएंट में मिलेगा 28KM का माइलेज

दिल्ली में शराब की दुकानों पर भीड़ रोकने को बुलानी पड़ी पुलिस: क्या खत्म होगा शराब पर डिस्काउंट? आपके हर सवाल का जवाब

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शादी की इजाजत, तमिलनाडु की लड़की अमेरिकी शख्स संग बसाएगी घर

47 की उम्र में Shilpa Shetty ने कराया हॉट बोल्ड फोटोशूट,सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments