Moto Edge 40 Neo:- कैमरा क्वालिटी और 5000mAh की धाकड़ बैटरी के साथ मिलेगा Motorola 5g स्मार्टफोन, भारतीय बाजार में 5G स्मार्टफोन की लगातार बढ़ रही मांग को ध्यान में रखते हुए फेमस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला द्वारा अपना मोटो एज 40 नियो 5G फोन मार्केट में उतारा है। कंपनी द्वारा इस तगड़े स्मार्टफोन को 256GB स्टोरेज और धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ ग्राहकों के लिए बाजार में उतारा है। मोटो एज 40 नियो 5G स्मार्टफोन में आपको कई नए अपडेट मिलते है। मोटो एज 40 नियो 5G स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते है।
मोटो एज 40 नियो 5G का स्पेसिफिकेशन्स
मोटो एज 40 नियो 5G फोन स्मार्टफोन में आपको 6.55-इंच FHD+ pOLED curved डिस्प्लै के साथ में 144Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। मोटोरोला ने अपने स्मार्टफोन में पॉवरफुल प्रोसेसर के तौर पर मीडिया टेक डीमेंसिटी 7030 मिल जायेगा। जो आपको 12GB + 256GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ मिलता है।
मोटो एज 40 नियो का कैमरा
मोटो एज 40 नियो में आपको 50 MP का प्राइमरी लेंस कैमरा भी मिल जायेगा। मोटो एज 40 नियो में 13 MP का सेकेंडरी लेंस भी मिल जायेगा। साथ ही मोटो एज 40 नियो के फ्रंट में 32 MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।
मोटो एज 40 नियो का बैटरी
मोटो एज 40 नियो में आपको 68W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी भी मिल जाएगी। इसके अनुसार आपको बाकि फीचर्स में इन-डिस्प्लै फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमॉस शामिल होने वाले है। मोटो एज 40 नियो मे गूगल असिस्टेंट, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स भी आपको मिल जाते है।
यह भी पढ़े: Hero Xtreme 160R: Apache के पैरों तले की जमीन खींचने आई तगड़े फीचर्स वाली Hero Xtreme 160R बाइक
मोटो एज 40 नियो की कीमत
मोटो एज 40 नियो स्मार्टफोन के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ में केवल 22999 रुपये की कीमत में मिल सकता है। मोटो एज 40 नियो आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है।