mouni roy: टीवी की दुनिया से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली हॉट एक्ट्रेस मौनी रॉय इंस्टाग्राम पर एक बार फिर अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। इन तस्वीरों में मौनी रॉय का ग्लैमरस लुक फैंस की धड़कनें बढ़ाता नजर आ रहा है, तो आइए आपको दिखाते हैं उनकी ये तस्वीरें।
Dal Pakoda Recipe : चाहे बेसन के हो या दाल के पकोड़े आइये जाने कैसे बनाये
इन तस्वीरों में, मौनी रॉय एक बालकनी में खड़े होकर सनबॉथ लेती नजर आ रहीं हैं।

फोटोज में मौनी रॉय, व्हाइट क्रॉप टॉप और थाई-हाई स्लिट स्कर्ट में बेहद गॉर्जियस लग रहीं हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस होश को बैठे हैं।
Chanakya Niti: मर्द में हैं ये 5 गुण तो पार्टनर रहती है हमेशा संतुष्ट, रहता है खुशहाल जीवन
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने इन्हें कैप्शन दिया – ऑफ सॉनेट्स और सनसेट्स.. ऑरलैंडो।
mouni roy: फोटोज में मौनी रॉय मिनिमल मेकअप के साथ खुले बालों को मैच किया है और वो जमकर अपने कर्वी फिगर और पतली कमर को फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रहीं हैं।
मौनी रॉय की इन तस्वीरों पर उनके हजारों चाहने वाले – हॉट, कतल करे तेरा बॉम फिगर, मौनी तुम सूरज से ज्याद हॉट हो, कितनी ऑसम हो आप, वाओ और गॉर्जियस जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर में मौनी रॉय के साथ दिशा पाटनी भी नजर आ रहीं हैं।