Wednesday, March 29, 2023
Homeमध्यप्रदेशMP Bhopal: 20 मार्च से होगी ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग चेम्पियनशिप की...

MP Bhopal: 20 मार्च से होगी ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग चेम्पियनशिप की शुरुवात,पढ़िए पूरी खबर

MP Bhopal: राजधानी भोपाल में 20 मार्च से होगी ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग चेम्पियनशिप की शुरुवात, 33 देशों के निशानेबाज लेंगे हिस्सा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बिसनखेड़ी में स्थित राज्य शूटिंग अकादमी में 20 मार्च 2023 से लेकर 27 मार्च 2023 तक ISSF वर्ल्ड कप रायफल/पिस्टल शूटिंग चेम्पियनशिप की शुरुवात होगी। जो देश में पहली 83 मीटरx27 मीटर वातानुकूलित इंडोर रेंज में होगी। इस प्रतियोगिता में 33 देशों के 325 खिलाड़ी एवं 75 ऑफिशियल्स होंगे शामिल।

NRAI नई दिल्ली से मिलेगा तकनिकी सहयोग

MP Bhopal: अंतर्राष्ट्रीय महासंघ वर्ल्ड कप भारतीय राष्ट्रीय रायफल महासंघ (NRAI) नई दिल्ली के तकनीकी सहयोग भोपाल में आयोजन किया जा रहा है। साथ ही इस प्रतियोगिता तकनीकी सहयोग के लिए SIUS स्विटजरलैंड के 4 एक्सपर्ट भी भोपाल पहुंचेंगे। इस वर्ल्ड कप चेम्पियनशिप के लिए मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में निर्धारित मानकों के अनुसार फायनल रेंज का निर्माण कर लिया गया है।

MP Bhopal
photo by google

MP Bhopal: 20 मार्च से होगी ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग चेम्पियनशिप की शुरुवात,पढ़िए पूरी खबर

इस फाइनल रेंज में होंगे मुकाबले

MP Bhopal
photo by google

MP Bhopal: राजधानी भोपाल में आयोजित इस शूटिंग वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में रायफल और पिस्टल के सभी इवेंट के फायनल खेले जायेंगे। 10 मीटर, 25 मीटर एवं 50 मीटर के फायनल रेंज में अत्याधुनिक स्कोर बोर्ड और टारगेट स्थापित किए गये है फायनल रेंज में लगभग 375 दर्शकों के लिए उत्तम बैठक व्यवस्था प्रदान की गयी है।

देश की सबसे अत्याधुनिक शूटिंग अकादमी है बिसनखेड़ी

MP Bhopal: मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी बिशनखेड़ी में लगभग 37 एकड़ क्षेत्रफल में फैली है, जो देश की सबसे अत्याधुनिक शूटिंग अकादमी है। इस अकादमी परिसर में निशानेबाजों के ठहरने के लिए छात्रावास भी बनाया गया है, जिसमें लगभग 240 खिलाड़ियों आराम से रुक सकते है। छात्रावास में लायब्रेरी, मिनी जिम, डायनिंग एरिया, मेडिटेशन हॉल, इंटरटेनमेंट जोन आदि सभी मुलभुत वयवस्थाओ से भरपूर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments