Thursday, March 30, 2023
Homeमध्यप्रदेशMP Election 2023 : फरवरी में 17 ग्राम पंचायतों में उप सरपंच...

MP Election 2023 : फरवरी में 17 ग्राम पंचायतों में उप सरपंच का निर्वाचन, आयोग ने कलेक्टर को दिए ये निर्देश

MP Election 2023 आगामी दिनों में मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले की जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में चुनाव होने है, इसको लेकर राज्य चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है और कलेक्टरों को भी महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए है।

दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अलीराजपुर जिले के 6 जनपद पंचायतों 17 ग्राम पंचायतों में उप सरपंच का निर्वाचन करवाने के लिये 20 फरवरी को सम्मिलन बुलाने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये गये हैं।इसकी जानकारी आज 14 फरवरी को सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने दी है ।

MP Election 2023
MP Election 2023

MP Election 2023: इन क्षेत्रों में होना है चुनाव

जानिए Velentine Day के अवसर पर देश के मशहूर आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख की लव स्टोरी

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अलीराजपुर जिले के विकासखण्ड कट्ठीवाड़ा की ग्राम पंचायत अकोला, साजनपुर, सुमन्यावाट, विकासखण्ड अलीराजपुर की ग्राम पंचायत रिछवी, विकासखण्ड सोण्डवा की ग्राम पंचायत सगवारा, बेसवानी, विकासखण्ड उदयगढ़ की ग्राम पंचायत सागोराटा, कालवाट, कानाकाकड़, आम्बी, कुंडलवासा, बयड़ा, कोल्याबयड़ा, विकासखण्ड भाभरा की ग्राम पंचायत मेढ़ा, छोटी फाटा, कीलाना और विकासखण्ड जोबट की ग्राम पंचायत बाज्याबयड़ा में उप सरपंच का निर्वाचन होगा।

Ratan Tata Love Story: बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे रतन टाटा, अधूरा रह गया प्यार,जानिए पूरी डिटेल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments