Thursday, March 30, 2023
Homeमध्यप्रदेशMP GOVT Scheme: मप्र सरकार मुफ्त दे रहीं 1500 गाय, ये है...

MP GOVT Scheme: मप्र सरकार मुफ्त दे रहीं 1500 गाय, ये है योजना, इस तरह मिलेगा फायदा

MP GOVT Scheme: केंद्र सरकार के साथ मप्र की शिवराज सरकार भी किसानों के हित में कई योजनाएं ला रही है। वहीं कुछ दुग्ध उत्पादन और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है। इन्हीं में से एक योजना है “मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम”। इस योजना का नाम पहले “मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय कार्यक्रम’’ था। इसे संशोधित किया गया है। इस योजना में सरकार 1 या 2 नहीं बल्कि पूरी 1500 गाय मुफ्त दे रही हैं। इसके लिये 29 करोड़ 18 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है।

25 से 10 प्रतिशत किया अंशदान

पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने कहा है कि हितग्राही अंशदान की राशि 25 प्रतिशत से घटा कर 10 प्रतिशत कर दी गई है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रति पशुपालक 2 दुधारू पशु गाय/भैंस दी जाएगी। कार्यक्रम में 90 प्रतिशत शासकीय अनुदान और 10 प्रतिशत हितग्राही अंशदान होगा। क्रय किये गये सभी पशुओं का बीमा होगा। मिल्क रूट और दुग्ध समितियों का गठन मध्यप्रदेश दुग्ध महासंघ और पशुपालन विभाग द्वारा किया जायेगा।


MP GOVT Scheme

MP GOVT Scheme

क्या है मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय कार्यक्रम? (MP GOVT Scheme)

Dandruff Removal TIPS: कच्चा पपीता से हमेशा के लिए खत्म होगा डैंड्रफ….ऐसे करें यूज, बाल बनेंगे मजबूत


MP GOVT Scheme
: वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिये 750-750 गाय-भैंस प्रदाय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिये 29 करोड़ 18 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। गाय प्रदाय के लिये एक लाख 89 हजार 250 रूपये और भैंस के लिये 2 लाख 43 हजार रूपये की राशि निर्धारित की गई है। गौ प्रदाय में एक लाख 70 हजार 325 रूपये शासकीय अनुदान और शेष 18 हजार 925 रूपये हितग्राही अंशदान होगा। भैंस प्रदाय में 2 लाख 18 हजार 700 रूपये का शासकीय अनुदान और मात्र 24 हजार 300 रूपये हितग्राही का अंशदान होगा।

Aaj ka Rashifal:आज इन राशियों की किस्मत में आ सकती है खुशियां, जाने दैनिक राशिफल

मध्य प्रदेश सरकार दे रही 1500 मुफ्त गायें, जाने क्या है योजना - Madhya  Pradesh government is giving 1500 free cows, know what is the scheme

MP GOVT Scheme

ये है योजना का उद्देश्य

कार्यक्रम का उद्देश्य दुग्ध उत्पादन और पशुओं की दुग्ध उत्पादक क्षमता में वृद्धि, रोजगार के नवीन अवसर द्वारा हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार और उच्च उत्पादक क्षमता के गौ-भैंस वंशीय पशुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के लिये 6 जिले डिण्डोरी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मण्डला और बालाघाट, भारिया के लिये छिन्दवाड़ा और सहरिया जनजाति के लिये ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकला, मुरैना और भिण्ड जिले में कार्यक्रम क्रियान्वित होगा। हितग्राही को आवेदन निर्धारित प्रपत्र में अपने निकटतम पशु चिकित्सा संस्था या दुग्ध सहकारी समिति को देना होगा। चयन के बाद हितग्राहियों को पशुपालन, पशु आहार और पशु प्रबंधन प्रशिक्षण के साथ परिचयात्मक दौरा भी करवाया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments