एमपी के किसानो के लिए बड़ी खबर मोहन सरकार के निर्देशानुसार इस दिन होगी सोयाबीन की खरीदी शुरू, खबर के मुताबिक, मोहन सरकार किसानों से उनकी सोयाबीन की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने जा रही है। सीएम मोहन यादव के आदेश पर मुख्य सचिव ने बैठक बुलाई थी, इसमें किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी की तारीख और बाकि व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।
इस बैठक के दौरान फैसला लिया गया है कि सोयाबीन की खरीदी का पूरा कार्य 25 अक्तूबर से 31 दिसंबर, 2024 तक कराया जाता है। जिसके लिए किसान पोर्टल पर 25 सितंबर से 15 अक्तूबर, 2024 तक पंजीयन कर सकते है।
फसलों के लिए खरीदी केंद्रों पर होंगी व्यवस्थाएं
एमपी में किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदने के कार्य के लिए 25 अक्तूबर से 31 दिसंबर, 2024 तक किया जाना है। सीएम मोहन यादव के आदेश पर मुख्य सचिव वीरा राणा ने बैठक रख ली थी। इसी दौरान खरीदी कार्य के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किए गए।
यह भी पढ़े: Tata Punch EV: तगड़े फाइनेंस प्लान के साथ घर लाए Tata Punch EV जबरदस्त कार
रजिस्ट्रेशन के आदेश दिए
बता दे मुख्य सचिव राणा ने खरीफ की कृषि कार्यों की समीक्षा करते हुए सोयाबीन खरीदी को लेकर अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के लिए राजस्व विभाग को गिरदाबरी का कार्य सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिए। इसके साथ ही ई प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक किसानों ने रजिस्ट्रेशन के लिए भी आदेश दिए है।