Wednesday, June 7, 2023
Homeमध्यप्रदेशMP News: उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, बच्चों से भरी 1school van पलटी...

MP News: उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, बच्चों से भरी 1school van पलटी जिसे देख लोग दंग रह गए,जाने पूरी खबर

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के सिद्धिपुर निपानिया गांव में स्कूली बच्चों का school van पलट गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मैजिक वाहन में ड्राइवर ने कई बच्चों को बैठा रखा था। गाड़ी ओवरलोड होने की वजह से पलट गई। इस दुर्घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं आ रही है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

school van
school van

कलेक्टर आशीष सिंह  समेत पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। हादसे की जांच के लिए टीम बनाने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि सभी बच्चों का उचित उपचार हो यह हमारी पहली प्राथमिकता है। बच्चों की उम्र 8 से 18 वर्ष के बीच है। 18 बच्चे घायल हैं और सभी खतरे से बाहर है। जांच के लिए प्रशासन की टीम स्कूल जाएगी और पूरी पड़ताल करेगी कि सुरक्षा के क्या इंतजाम थे।

school van

school van हादसा कैसे हुआ, किसकी लापरवाही से हुआ इसकी भी जांच करेंगे। आगे से ऐसा न हो इसके लिए गाइडलाइन बनाकर सख्त पालन करवाएंगे या पूर्व की गाइडलाइन को सख्ती से लागू करेंगे। 

बच्चों को लेने जा रहा था चालक, नशे की हालत में था | School bus overturned,  this is the fourth accident in North India with a school bus or school  child in
school van

उज्जैन में हुआ ऐसा हादसा जिसे देख लोग दंग रह गए,स्कूल के बच्चो की school van बच्चे है घायल

उज्जैन जिले के तराना में स्थित अल्मा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की छुट्टी होने पर school van उन्हें लेकर सिद्धिपुर निपानिया गांव जा रहा था। अचानक मैजिक की गुल्ली टूट गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बिजली की पोल से टकरा गया। उस वक्त बिजली न होने से भारी दुर्घटना होने से बच गई। गाड़ी में बैठे सभी बच्चे सुरक्षित हैं। थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही मैजिक पलट गई। इस हादसे में मैजिक के चालक की मौत हो गई है, जबकि करीब 18 बच्चे घायल हैं। कुछ को ज्यादा चोट आई है। वाहन में लगभग 23 बच्चे सवार थे। यह मैजिक मदर लैंड पब्लिक स्कूल की है।

उज्जैन में हुआ ऐसा हादसा जिसे देख लोग दंग रह गए,स्कूल के बच्चो की वेन पलटी बच्चे है घायल

मध्यप्रदेश न्यूज़:

वहां मौजूद लोगों ने कहा कि school van बिजली की पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पोल टूट कर चार हिस्सों में बट गया। लोगों ने बताया कि बिजली का तार गाड़ी से चिपक गया। हादसे के वक्त बिजली नहीं थी। इसलिए कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार दोपहर को हुआ।

school van का चालक स्कूल से बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान धतरावदा पंचक्रोशी मार्ग के पास मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई।  इससे मैजिक के चालक की मौत हो गई व बच्चे घायल हुए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल में  भर्ती करवाया। हादसे की सूचना मिलने के बाद बच्चों के परिजन भी घबरा गए। वे तत्काल अस्पताल पहुंचे। 

उज्जैन में हुआ ऐसा हादसा जिसे देख लोग दंग रह गए,स्कूल के बच्चो की वेन पलटी बच्चे है घायल

तहसीलदार डीके वर्मा ने बताया कि वह मामले की जांच कर वरिष्ट अधिकारियों को जानकारी देंगे। मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी में ओवरलोडिंग करना नियम के खिलाफ है। उन्होंने कहा उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह स्पष्ट भी किया कि इस दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही मैजिक पलट गई।

इस हादसे में मैजिक के चालक की मौत हो गई है, जबकि करीब 18 बच्चे घायल हैं। कुछ को ज्यादा चोट आई है। वाहन में लगभग 23 बच्चे सवार थे। यह मैजिक मदर लैंड पब्लिक स्कूल की है

Skin Beauty Tips:  इस तरह खीरे का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं, कुछ हफ्तों में स्किन पर आएगी गज़ब की चमक

Automobile:TVS ने लॉन्च किया शानदार NTorq 125 स्कूटर देखिये फीचर्स और लुक

SBI : एसबीआई25 लाख रुपये तक का आसान लोन, हर महीने होगी कमाई, जानिए कैसे

singrauli: लायंस क्लब वैढन सिटी ने आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर कैंप लगाया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments