MP News: CM शिवराज ने किया था वादा, लेकिन फिर भी दिसंबर में बनकर तैयार हुए पूल का नहीं हुआ लोकार्पण जिले की तहसील टिमरनी के गांव छीपानेर चिचोटकुटी से होकर गुजरने वाली नर्मदा नदी पर लगभग 10 साल बाद लोक निर्माण सेतु निर्माण विभाग के माध्यम से नर्मदा नदी पर पुल का निर्माण किया गया था। इस पूल का गत माह दिसंबर में मुख्यमंत्री जी ने निरीक्षण किया था। CM शिवराज ने इस नर्मदा पुल के हरदा की तरफ वाले हिस्से की रोड नहीं बनने पर अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए इसका जल्द से जल्द निर्माण करने का आदेश दिया था।
लोकार्पण नहीं होने की वजह से पूल की सुविधा से वंचित है लोग
MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था की वे 5 जनवरी को इस पुल का लोकार्पण करेंगे। लेकिन अभी तक इसका लोकार्पण नहीं हुआ आधा फरवरी माह बीतने को आया। लोकार्पण नहीं होने के कारण पूल पर से बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं होने से ग्रामीणों को बहुत ही दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। साथ ही क्षेत्र के लोगो को पुल की सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है।
8 साल में बनकर तैयार हुआ पुल

MP News: मुख्यमंत्री जी ने साल 2013 में हरदा से सीहोर जिले को जोड़ने के लिए छीपानेर की नर्मदा नदी पर लगभग 38.66 करोड़ की लागत से बने पुल का भूमिपूजन किया था। इस पुल का निर्माण करने की जिम्मेदारी PWD सेतु निर्माण को दी गई थी। लेकिन विभाग द्वारा काम निरंतर नहीं चलने पुल बनने में करीब 8 वर्ष लग गए। 27 पिलरों से बना यह पुल की 860 मीटर लम्बा और 8.4 मीटर चौड़ा है।
CM ने दिसंबर में लिया था पूल का जायजा
MP News: आपको बता दे की सीएम शिवराज ने बीते माह दिसंबर में सीहोर जिले के दौरे पर आये थे। इसी दौरान उन्होंने चिचोटकुटी पर बने इस पुल का भी निरिक्षण किया था। साथ ही अधिकारियों से पुल के हरदा वाले हिस्से की सड़क निर्माण को लेकर जवाब मांगा। जिस पर अधिकारियों ने कहा था दिसंबर के अंत तक सड़क हो जाएगी तैयार। शिवराज सिंह ने कहा कि कैसे भी काम करो लेकिन मुझे ये सड़क जल्द से जल्द बनकर तैयार चाहिए। मैं इस पूल का लोकार्पण 4 जनवरी को करुंगा।
MP News: CM शिवराज ने किया था वादा,बनकर तैयार हुए पूल का नहीं हुआ लोकार्पण पढ़िए पूरी डिटेल
6 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क
MP News: PWD विभाग ने पुल को जोड़ने वाली सड़क जिसकी लम्बाई 3 किमी है। इसके निर्माण में 6 करोड़ 41 लाख रुपए की राशि से तैयार की थी। लेकिन वादा करने के बाद भी सीएम शिवराज जनवरी महीने में लोकार्पण करने नहीं पहुंचे। जिससे पुल का लोकार्पण लटका हुआ है।
MP News: वहीं करोड़ों से बनाई सड़क के दो जगह के हिस्से धंस गए गए है,जिसपर विभाग ने डामर की परत बिछा दी है। लोकार्पण के पूर्व ही लोग इस पुल के ऊपर से मोटरसाइकिल, कार सहित अन्य बड़े वाहन निकाल रहे है.रेत से भरे डंपरों की वजह से सड़क धंसने लगी तो विभाग ने पुल से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है।

पूल पर आवजाही पर लगायी रोक
MP News: PWD विभाग ने पुल के दोनों तरफ मिट्टी का बड़ा ढेर रख दिए है, जिससे केवल कार और मोटरसाइकिल ही निकल सके। इस कारन से वाहन चालकों को हंडिया-नेमावर होते हुए खातेगांव के रास्ते से नसरुल्लागंज, सीहोर और भोपाल आना जाना पड़ रहा है। ग्रामीण लोगो ने बताया की हम 10 वर्षों से पुल के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब इसका लोकार्पण ही नहीं हो रहा है। आखिर कब तक इंतजार करेंगे हम लोग।
SDO सोमेश श्रीवास्तव PWD विभाग ने बताया की
MP News: हरदा के छीपानेर गांव की नर्मदा नदी पर बनकर तैयार हुआ यह पूल जिसका लोकार्पण सीएम ने 5 जनवरी को करने की घोषणा की थी। लेकिन किसी कारण से यह कार्यक्रम स्थगित हो गया। फिलहाल अभी वरिष्ठ अधिकारियों से पुल के लोकार्पण की कोई निर्धारित तिथि नहीं मिली है।