MP News: पुलिस की अलग-अलग टीमों ने भोपाल, इंदौर और दिल्ली में दविश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

MP News: मध्यप्रदेश NHM संविदा स्टाफ नर्सिंग भर्ती परीक्षा के पेपर आउट कांड में ग्वालियर पुलिस ने परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले 3 कर्मचारियों को भोपाल, इंदौर और दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए कर्मचारी चिराग अग्रवाल, दीपक कुमार व एक अन्य को पुलिस ने भोपाल के एमपी नगर, इंदौर विजयानगर व दिल्ली से पकड़ा है फिलहाल पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। ग्वालियर मे एनएचएम पेपर आउट कांड के सरगना राजीव नारायण मिश्रा, तरुणेश अरजरिया उर्फ गुरू से पूछताछ में पुलिस को सुराग मिला था कि MEL कंपनी में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारी पेपर आउटकांड में शामिल हैं।
MP News: NHM संविदा स्टाफ नर्स भर्ती में पेपर लीक करने वाले क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
MP News: इस सूचना की तस्दीक करते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने भोपाल, इंदौर और दिल्ली में दविश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जैसा की एनएचएम पर्चा लीक कांड के आरोपियों द्वारा बताया गया था कि उन्होंने MEL कंपनी के सर्वर से हैकर के जरिए पेपर लिया था। इसी मसले पर पुलिस ने MEL कंपनी के इंजीनियर सहित अन्य स्टाफ से पूछताछ की थी।

MP News: कंपनी का कोई भी सदस्य पुलिस के सवालों का सटीक जवाब नहीं दे सका था। इससे पुलिस का शक और गहरा गया था। पुलिस ने कंपनी के स्टाफ को एक दिन की पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन शक बढ़ने पर तीन दिन रोक कर पूछताछ की है। अब कंपनी में ठेके पर काम करने वाले तीन कर्मचारियों के पकड़े जाने और पूरे रैकेट से जुड़े होने के बाद कंपनी के अफसरों की मिलीभगत की संभावना बढ़ गई है