MP News: जिले के जयसिहंगर थाना क्षेत्र में एक ह्रदयविदारक घटना सामने आई है । जहां एक पिता ने पति पत्नी के विवाद के दौरान 5 साल की मासूम बेटी के सर पर रॉड से हमला कर दिया जिससे माशूम की तड़फ तड़फ कर मौत हो गई, मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुची पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया है। इस घटना के बाद से बच्ची की माँ का रो रो के बुरा हाल है ।
MP News:गुस्सा इंसान को किस हद तक ले जाता है इसकी एक बानगी जिले के जयसिहंगर थाना क्षेत्र के ग्राम कुबरा में देखने को मिला , ग्राम कुबरा के रहने वाले पति मनोज सोनी व पत्नी प्रियंका सोनी के साथ किसी बात कों लेकर दोनो में विवाद हुआ ,इस दौरान पिता ने अपनी 5 साल की सौतेली बेटी तन्नू सोनी के सर पर लोहे का रॉड दे मारा ,जिसे आनन फानन में जयसिहंगर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई, मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुची पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया है। इस घटना के बाद से बच्ची की माँ का रो रो के बुरा हाल है ।
MP News : पति पत्नी विवाद में बेटी की दर्दनाक मौत
