MP News: एमपी है देश में बांस संसाधन के लिए पहले नंबर पर, रोपण हुआ बड़े पैमाने पर

By
On:
Follow Us

MP News:- एमपी है देश में बांस संसाधन के लिए पहले नंबर पर, रोपण हुआ बड़े पैमाने पर, खबर तो आपको भी होगी की बांस संसाधन के क्षेत्र में एमपी देश में पहले नंबर पर है। प्रदेश भर के 25090 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में बांस का रोपण किया गया है। बांस संसाधन में एमपी पुरे देश में पहले नंबर पर है। भारतीय वन सर्वेक्षण 2021 की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हो चूका है। रिपोर्ट के अनुसार एमपी में 18,394 वर्ग KM में बांस क्षेत्र है। यह देश में सबसे अधिक है। प्रदेश भर के 25090 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में बांस का रोपण किया गया है।

उत्पादन कितना होगा?

इस देश में बांस क्षेत्र 15.0 मिलियन हेक्टेयर तक होता है। एमपी में 1.84 मिलियन हेक्टेयर होता है। एमपी में शुद्ध बांस क्षेत्र 847 वर्ग KM, घना क्षेत्र लगभग 4046 वर्ग KM, विरल क्षेत्र 8327 वर्ग KM और पुन:उत्पादन 3245 वर्ग KM में है, जोकि देश में सबसे ज्यादा अधिक है।

यह भी पढ़े: Maruti Suzuki Swift: न्यू वेरिएंट में तगड़े माइलेज के साथ लॉन्च हुई Maruti Suzuki Swift कार

एमपी राज्य में इस बांस मिशन के माध्यम से बांस की खेती को बढ़ावा मिल रहा है। बता दे इस बांस आधारित उद्योगों को विकसित कर रहे है, इससे रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौका पैदा कर सके। बांस की खेती में न्यू तकनीकों और प्रौद्योगिकियों को अपना लिया गया है।

यह भी पढ़े: Rittha Ki Kheti: ऐसी जड़ी-बूटी जिसकी खेती किसानो को बना देगी मालामाल, पैसा ही पैसा बरसेगा

किसानों को अनुदान

जानकारी के मुताबिक, किसानों को कृषि क्षेत्र में बांस रोपण करने के लिये लगभग 120 रुपये प्रति पौधा अनुदान किया जाता है, यह 3 सालों में लगभग 50:30:20 के अनुपात में मिल जाता है। वही बता दे निजी क्षेत्र में बांस रोपण को प्रोत्साहित करने के लिए लगभग 25 से 50 % तक अनुदान का प्रावधान होता है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment