MP NEWS: एमपी के बड़वानी जिले के गांव में फैली भयंकर बिमारी, सभी घरों में लोग हुए बीमार

By
On:
Follow Us

MP NEWS:- एमपी के बड़वानी जिले के गांव में फैली भयंकर बिमारी, सभी घरों में लोग हुए बीमार, एमपी के बड़वानी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आई हुई है। बता दे जिले के ठीकरी तहसील में काला पानी नाम की इस रहस्यमयी बीमारी का भयंकर प्रकोप दिखाई दे रहा है। इस गांव के करीबन सब घरों में कोई ना कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार नजर आ रहा है। लोगों ने बताया है कि बीते एक माह से ज्यादा समय से गांव में इस बीमारी का प्रकोप फैला हुआ है, इसमें बुखार, सर्दी, खांसी और हाथ-पैरों में अकड़न की शिकायतें दिखाई दे रही हैं। आइए जाने क्या है पूरा मामला।

बता दे इस गांव में लगभग 100 से ज्यादा घर बताए जा रहे हैं। इसके बाद यहां धीरे-धीरे पूरा गांव इस बीमारी का शिकार होता जा रहा हैं। वही दर्जनों लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। इन सब का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया रहा है। वही लोगों से पता चला है कि सब घर में लगभग हर एक व्यक्ति बीमार नजर आ रहा है। लोगों ने बताया कि बीते चार-पांच दिनों में इस भयंकर बीमारी का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे है। इस गांव में दर्जनों लोग बुखार और शरीर में दर्द से परेशान है।

यह भी पढ़े: Hyundai Grand i10: Bokero को खाक में मिलाने के लिए लॉन्च हुई कड़क Hyundai Grand i10 कार

डॉक्टर ने क्या जवाब दिया?

डॉक्टरों का इस बीमारी को लेकर कहना है कि यह बीमारी केवल इस मौसम के बदलने की वजह से हो सकती है। वैसे तो, जांच अभी भी चल जारी है। रिपोर्ट आने के बाद में सही वजहों का पता लग पायेगा। वही, गांव के लोगों का कहना है कि गांव में कोई पक्की नाली ना होने की वजह से गंदे पानी में मच्छरों का पनपना इस बीमारी की वजह हो सकता है। इस गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि गंदगी और मच्छरों की मात्रा बढ़ने के कारण यह बीमारी फैलने लगी है।

यह भी पढ़े: Olosapo Ki Kheti: इस अद्भुत फल की खेती देगी बम्पर कमाई, जाने कैसे होगी इसकी खेती

कारण किसी को नहीं पता

अभी, स्वास्थ्य विभाग की टीम इस गांव में आ चुकी है। यहां पर एक मेडिकल कैंप भी लग गया है। इन लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है, लेकिन वही बीमारी के सटीक कारण अभी तक अज्ञात है। यहां के सब ग्रामीण इस बीमारी से बहुत ज्यादा परेशान हैं। वही स्वास्थ्य विभाग से जल्द इसको काबू में लाने की उम्मीद करते है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment