MP NEWS: एमपी के IPS ऑफिसर को लेकर लोग हुए आगबबूला, मजिस्ट्रियल जांच होगी, जाने मामला क्या है?

By
On:
Follow Us

MP NEWS:- एमपी के IPS ऑफिसर को लेकर लोग हुए आगबबूला, मजिस्ट्रियल जांच होगी, जाने मामला क्या है? एमपी के युवा IPS अफसर राहुल लोढ़ा के खिलाफ लगातार आग भड़क रही है। यह आग जो अब कम होने का नाम नहीं ले रही है। सरकार ने इन्हे रतलाम SP के पद से तो हटाया गया है, लेकिन इनका भोपाल रेलवे में पदभार संभालना भारी पड़ता नजर आ रहा है। शुक्रवार के दिन बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता शुक्रवार को भोपाल GRP कार्यालय में इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया है।

मामला क्या है?

बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार के दिन IPS अधिकारी राहुल कुमार लोढ़ा को वहां के राजकीय रेलवे पुलिस का अधीक्षक बनाने के बाद इसके खिलाफ प्रदर्शन किया है। राहुल कुमार लोढ़ा को मंगलवार के दिन आधी रात को रतलाम के पुलिस अधीक्षक पद से हटाया गया था। इससे पहले इन्होने शनिवार को रतलाम जिले के मोचीपुर इलाके में गणेश जुलूस पर कथित पथराव के बारे में दक्षिणपंथी संगठनों की शिकायत की तथ्यों की जांच पड़ताल की गई थी।

यह भी पढ़े: Akharot Ki Kheti: अनोखा ड्राई फ्रूट जिसकी खेती करके किसान कमा सकते है छप्परफाड़ पैसा, जाने कैसे

सरकार को मिली गलत जानकारी

बजरंग दल के सब कार्यकर्ता शुक्रवार के दिन भोपाल GRP कार्यालय में इकठा हुए। सम्भावना थी कि लोढ़ा सारा कार्यभार संभालेंगे। हालांकि, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राहुल कुमार लोढ़ा नहीं आए। बता दे बजरंग दल के नेता दिनेश यादव ने इल्जाम लगाया है कि राहुल कुमार लोढ़ा ने रतलाम में गणेश जुलूस पर ‘हमले’ के विषय में सरकार को बात की गलत जानकारी दी है।

यह भी पढ़े: Mahindra Marazzo: Scorpio का खात्मा करने मार्केट में ताव से आ रही Mahindra Marazzo कार

जांच इस बातों की होगी

जानकारी के मुताबिक, 7 सितंबर के दिन हुए पथराव की घटना और 7 एवं 8 सितंबर की आधी रात मोचीपुरा क्षेत्र में पथराव एवं बल प्रयोग की इस घटना कई परिस्थितियों में हुई है और इसके क्या कारण हैं? तारीख 7 एवं 8 सितंबर को हुए आधी रात को पथराव एवं बल प्रयोग की घटना के लिए कौन-कौन जवाबदेह है?

क्या पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए इसको कंट्रोल करता है अथवा नहीं और क्या पुलिस कर्मियों ने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज एवं गलत व्यवहार किया है? इसके लिए कौन-कौन जवाबदेह है ? क्या तारीख 9 सितंबर के दिन प्रकाश मेड़ा की मृत्यु संदेहास्पद थी और मौत का कारण क्या है ? प्रकाश मेड़ा की मौत के लिए कौन-कौन जवाबदेह है? ऐसे ही कई तमाम बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment