Mp News: एमपी के स्कूलों में अब से बच्चे ‘यस सर’ के नहीं, ‘जय हिंद’ के लगेंगे नारे, मध्य प्रदेश के स्कूलों में अब बच्चे ‘यस सर’ या ‘यस मैडम’ नहीं बोलेंगे। मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के आदेश के अनुसार, उपस्थिति के दौरान बच्चे हाथ खड़ा करते हुए ‘जय हिंद सर’ या ‘जय हिंद मैडम’ बोलेंगे। मंत्री का मानना है कि इससे बच्चों में देशभक्ति की भावना पैदा होंगी।
यह भी पढ़े : Poco M6 Pro: सस्ते दामों में मिल जायेगा Poco का नया Poco M6 Pro जबरदस्त स्मार्टफोन
आपको बता दे कि इसके अलावा, मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने रतलाम जिले में नई हवाई पट्टी और संभाग बनाने के प्रस्ताव पर काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वे हर माह जिले का दौरा करने के साथ ही जिला मुख्यालय पर रात्रि विश्राम नहीं करते हुए जनपद के किसी गांव में रूकेंगे। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों, कार्यकर्ताओं से भी चर्चा कर समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे।
रतलाम जल्द बनेगा संभाग: विजय शाह
विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए मंत्री शाह ने शहर से 20 किमी के क्षेत्र में नई हवाई पट्टी के लिए भूमि चिन्हित करने व रतलाम को संभाग बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश कलेक्टर राजेश बाथम को दे दिए है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री शाह ने बताया कि संभाग व हवाई पट्टी के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर स्वीकृति दिलवाएंगे। एक्सप्रेस वे, निवेश क्षेत्र आने के चलते बड़े विमानों के संचालन के लिए हवाई पट्टी आवश्यक है।
यह भी पढ़े: Buffalo Farming: नागपुरी नस्ल की भैंस का पालन करके आप भी बन जाओगे कम समय में धन्नासेठ, जाने कैसे
प्रभारी मंत्री हेल्प डेस्क पर होगा निराकरण– मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह
आपको बता दे कि रतलाम व झाबुआ जिलों के लिए भोपाल में अलग से बाबू की नियुक्ति की जा चुकी है। जिले से आने वाले आवेदनों पर बाबू द्वारा ही प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस वजह से कम समय में निराकरण होगा। – मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह