MP News:- एमपी में सरकार का बड़ा ऐलान मदरसों को लेकर होगा फैसला, कई मदरसों की मान्यता होगी रद्द, एमपी में मदरसों को लेकर राज्य सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। बता दे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किये गए जिसमे मदरसों में पढ़ाई कर रहे छात्रों के भौतिक सत्यापन का आदेश जारी कर दिया गया है। जिसके दौरान अगर यहां पर फ़र्ज़ी प्रकार से गैर-मुस्लिम या मुस्लिम बच्चों के नाम मिलते हैं या फिर बच्चों को इनके अभिभावकों की मर्जी के बिना धार्मिक शिक्षा दे रहे होंगे तब ऐसे मदरसों की मान्यता रद्द करवा दी जाएगी।
बता दे शुक्रवार के दिन स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए लिखा गया है कि उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र के जरिए से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली ने संज्ञान में लाया है कि प्रदेश भर के सब मदरसों में शासकीय अनुदान प्राप्त करें जाने के उद्देश्य से कई गैर मुस्लिम बच्चों के नाम फर्जी रूप से छात्र/छात्राओं के रूप में दर्ज कराए गए हैं। जिसका शीघ्र सत्यापन कराने की जरुरत की दृष्टिगत् निम्नानुसार कार्यवाही अपेक्षित है।
यह भी पढ़े: Honda Elevate: Creta का जीवन समाप्त कर देगी कम कीमत वाली कड़क Honda Elevate की SUV कार
कई मदरसों की मान्यता होगी रद्द
कई ऐसे मदरसें जो कि एमपी मदरसा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है, इन सबका भौतिक सत्यापन करा लिया जावे कि इन मदरसों में शासन से अनुदान लेने के लिए फर्जी रूप से गैर-मुस्लिम अथवा मुस्लिम बच्चों के नाम दर्ज तो नहीं कराए गए है। अब ऐसे कई मदरसों में फर्जी तरीके से बच्चों के नाम दर्ज किए हुए जाते हैं। तब से अनुदान बंद करने और मान्यता समाप्त करने के साथ ही उपयुक्त दाण्डिक प्रावधानों के चलते विधि के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाने वाली है।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 28 (3) के मुताबिक “राज्य से मिली मान्यता या राज्य निधि से मदद मिलने वाली किसी भी शैक्षिणिक संस्था में पाए जाने वाली किसी व्यक्ति को ऐसी संस्था में मिलने वाली कई धार्मिक शिक्षा में भाग लेने के लिए या फिर ऐसी संस्था में या इससे संलग्न स्थान में की जाने वाली धार्मिक उपासना में उपस्थित होने के लिए उस समय तक बाध्य नही करा जावेगा, जब तक कि उस व्यक्ति ने या यदि ऐसा व्यक्ति आवश्यक है तो इसके सरंक्षक ने जिसके लिए अपनी सहमति प्रदान नहीं की है।