MP NEWS: सरकार ने लिया किसानों के लिए एक अहम फैसला, 4 अक्टूबर तक बढ़ी आवेदन की तारीख

By
On:
Follow Us

MP NEWS:- सरकार ने लिया किसानों के लिए एक अहम फैसला, 4 अक्टूबर तक बढ़ी आवेदन की तारीख, एमपी सरकार द्वारा किसानों के लिए एक बहुत ही बड़ी राहत मिली है। बता दे खरीफ सीजन में साल 2024-25 के लिए धान के साथ ही बाजरा और बाकि मोटे अनाज खरीदने की डेट बढ़ चुकी है।

जिससे किसानों को अब ज्यादा समय आवेदन करने के लिए मिलने वाला है। अगर आप भी MSP पर धान बेचने का प्लान कर रहे हैं और अगर आपने अभी तक कोई आवेदन नहीं कराया है, तो सरकार आपको एक और मौका दे रही है।

आवेदन की तारीख बढ़ी

जानकारी के लिए बता दे की MSP मतलब न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान के साथ ही बाकि मोटे अनाज खरीदने की प्रक्रिया लगभग 19 सितंबर से चलती आ रही है। लेकिन फिर भी कई किसान ऐसे हैं जोकि किसी वजह से आवेदन नहीं पाए। जिसके लिए सरकार ने आवेदन की डेट बढ़ा करके 4 अक्टूबर 2024 की गई है।

यह भी पढ़े: Makoy Business: नॉनवेज से भी ज्यादा पॉवरफुल है यह फल, इसकी खेती से होगी लपक कमाई

केंद्र सरकार द्वारा धान का MSP लगभग 2300 रुपये प्रति क्विंटल रख दिया गया है। जोकि लोग ग्रेड ए का धान उगाते हैं, इनको धान का MSP 2320 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मिल जायेगा। जिसके अलावा, सरकार ने यह भी कहा है कि इस वर्ष बीते कई साल के मुकाबले में ज्यादा धान खरीदा जाएगा। जिससे देश भर में लगभग 450 लाख टन धान खरीदने का टारगेट रखा हुआ है।

आवेदन कैसे करें

अगर किसान भाई MSP पर धान बेचने की इच्छा रखते हैं तो सरकार द्वारा आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान कर दिया गया है। आपको आवेदन करने के बहुत सारे तरीके मिलते हैं। आप फोन से भी आवेदन कर पाते हैं, वो भी घर बैठ-बैठे। आप अगर पंजीकरण केंद्र जाने की इच्छा रखते है, तो आपको वहां भी जा पाएंगे।

यह भी पढ़े: Yamaha R15S: उड़नखटोले की तरह जोरदार स्पीड से चलने के लिए लॉन्च हुई Yamaha R15S बाइक

लेकिन पंजीकरण केंद्र में भीड़ बहुत अधिक है, यहाँ लम्बी कतारे लगी हुई है, जिसके कारण सरकार किसान ऐप से भी MSP पर आवेदन करने का एक जबरदस्त अवसर दिया है। जिसके साथ ही आपको ग्राम पंचायत, अपनी जनपद पंचायत या तहसील जाके भी आवेदन कर पाएंगे।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment