MP News: बैतूल से गुजरने वाली तीन ट्रैनो का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है। इससे नागपुर और इटारसी की ओर जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है दिंनाक 19/02/2023 से 22/02/2023 फरवरी के बीच 3 दिनों तक यह रूट डायवर्ट किया गया है।

मध्यप्रदेश यातायात निरीक्षण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार
MP News: 19 से 22 फरवरी तक बैतूल नहीं आएगी ये ट्रैन,पढ़िए पूरी खबर
MP News: बैतूल के मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे के मुताबिक साउथ सेंट्रल रेलवे के मकुड़ी- विरूर स्टेशन के बीच थर्ड लाइन/ नॉन इंटरलॉक वर्क होने के कारण बैतूल से गुजरने वाली तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यह ट्रेन बैतूल होकर नहीं जाएगी। यह ट्रेन इटारसी, खंडवा, मनमाड, दौंड और धर्मावरम होते हुए जाएगी।

इन सब ट्रैन्स का हुआ रूट डायवर्ट
ट्रेन नंबर 12591 गोरखपुर एक्सप्रेस – यशवंतपुर यह गाड़ी 19 फरवरी को बैतूल होकर नहीं जाएगी
ट्रेन नंबर 12592 यशवंतपुर – गोरखपुर यह ट्रेन 21 फरवरी को बैतूल होकर नहीं जाएगी
ट्रेन नंबर 15023 गोरखपुर एक्सप्रेस – यशवंतपुर यह ट्रेन 22 फरवरी को बैतूल होकर नहीं जाएगी