MP News: जिले की जयसिंहनगर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर एक महिला की अश्लील फोटो को सोसल अपलोड करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड करता था.
पीड़ित महिला की शिकायत पर जयसिंहनगर पुलिस ने मामला कायम कर मनीष शर्मा नाम के एक शख्स को से गिरफ्तार किया है।
MP News: पकड़े गया युवक की बुढार में मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप है,जहां महिला मोबाइल रिपेयर कराने गई थी ,इस दौरान युवक ने महिला की निजी फोटो चोरी कर ,उसे ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड करता था ….

MP News: एक महिला को मोबाइल रिपेयर शॉप में मोबाइल रिपेयर करना महंगा पड़ गया दरअसल जिले के जयसिहनगर थानां क्षेत्र की रहने वाली एक महिला लगभग डेढ़ माह पहले जिले के बुढार थानां क्षेत्र के बालबाड़ी स्कूल के बगल में स्थित बाबा मोबाइल शॉप में अपना मोबाइल सुधरवाने गई थी ,
MP News: शहडोल में मोबाइल रिपेयर कराने गई महिला अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी पढ़िए पूरी खबर
MP News: इस दौरान मोबाइल रिपेयर करने वाले केशवाहि के रहने वाले मनीष शर्मा ने मोबाइल रिपेयर के दौरान महिला की कुछ निजी फोटो चुरा ली ,
जिसके बाद इंस्टाग्राम में दो फर्जी आईडी बनाकर ग्राहक महिला की इंस्टाग्राम आईडी पर चोरी की गई फोटो भेजकर 20 फरवरी से ब्लैकमेल करने लगा,
महिला से 30 से 40 हजार रुपयों की मांग करने लगा, जिससे परेशान होकर महिला ने जयसिहंनगर थाने में मामले की शिकायत की ,
MP News: महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मनीष शर्मा के ख़िलाफ़ 384,354,67 एवम 67ए आईटी एलटी के तहत मामला दर्ज कर उसे बुढार से गिरफ्तार कर लिया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही भी की है।

जयसिहंनगर थानां प्रभारी विनय सिह गहरवार ने जानकरी देते हुए बताया कि 2 माही पहले एक महिला मोबाइल रिपेयर कराने बुढार मोबाइल शाप में गई थी,
MP News: जहां उसकी मोबाइल से फोटो चोरी कर 20 फरवरी से फोटो वायरल करने के नाम पर महिला से पैसों की मांग करने लगा था, महिला शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को बुढार से गिरफ्तार कर लिया गया है।