MP Transfer: राज्य शासन प्रशासनिक कार्य को द्रष्टि रखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले करता रहता है, इसी क्रम में एक बार फिर गृह विभाग ने उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले जारी किये हैं।

MP Transfer: मध्य प्रदेश में ताबादलो का दौर जारी हैं. अब शासन ने उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये हैं। गृह विभाग द्वारा जारी तबादला आदेश में चार पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। जिसके बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया हैं.कहा जा रहा हैं की छिंदवाड़ा सुरेश पाल सिंह की शिकायत के बाद उनका तबादला किया गया हैं.
MP Transfer: मध्य प्रदेश में ताबादलो का दौर जारी देखें नई लिस्ट,
MP Transfer: बता दें की मप्र गृह विभाग ने तबादला आदेश जारी किया है उसमें एसडीओपी सोंसर, छिंदवाड़ा सुरेश पाल सिंह को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय नर्मदापुरम में डीएसपी पदस्थ किया है,

MP Transfer: जबकि डीएसपी ट्रैफिक छिंदवाड़ा सुदेश कुमार सिंह को डीएसपी पीटीएस इंदौर, डीएसपी पीटीएस इंदौर रामेश्वर प्रसाद चौबे को डीएसपी ट्रैफिक छिंदवाड़ा और कार्यवाहक डीएसपी महिला सुरक्षा खरगौन धर्मवीर सिंह नागर को कार्यवाहक एसडीओपी सोंसर छिंदवाड़ा में पदस्थ किया है। MP DSP Transfer
