MP Ujjain News:–mp में कई दिनों से भारी वर्षा हो रही है,जिसके कारन जनता मुश्किल में पड़ी है l लेकिन अब तो इस बिरिश ने जनता के साथ साथ भगवान को भी मुश्किल में डाला है l उज्जैन जिसे हम महाकाल की नगरी से जानते है वो नगरी भी बारिश के कारण पानी में डूब रही है l

MP Ujjain News:-उज्जैन महानगरी में भारी बारिश के कारण डूब रहे है मंदिर,जानिए क्या हाल हो रहा है हमारे महाकाल के नगरि का
MP Ujjain News: मध्यप्रदेश में दो दिन से भारी बारिश का दौर जारी है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार हैं। खासकर ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर समेत अन्य शहरों में रिमझिम बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी के बाद जिलों में नदी और डैमों के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया गया हैl
MP Ujjain News शिवपुरी में बुधवार देर शाम दो घंटे की मूसलाधार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर आ गए। शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आदर्श नगर काॅलोनी, न्यू शिव काॅलोनी, शंकर कॉलोनी, नबाब साहब रोड के घरों में पानी भर गया। इसके बाद पुलिस और नगरीय प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने गुरुवार काे स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी है।
32वीं बार खोलने पड़े तवा डैम के गेट
प्रदेश में 1 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक दो सिस्टम बने। पहला सिस्टम 8 सितंबर को बना, लेकिन इससे कुछ खास बारिश नहीं हुई। 12 सितंबर से बने दूसरे सिस्टम ने प्रदेशभर को भिगो दिया है। 13 और 14 सितंबर को प्रदेशभर में तेज बारिश हुई। इससे नदियां उफान पर आ गईं तो डैम भी ओवरफ्लो हो गए। उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद रामघाट स्थित मंदिर आधे-आधे डूब गए। वहीं, इंदौर-भोपाल में पानी सड़कों से बह गया। नर्मदापुरम के तवा डैम में भी पानी बढ़ा और 3 गेट खोलकर 16 हजार 70 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
MP Ujjain Newsइस सीजन में तवा डैम के गेट 32 बार खुले। जबलपुर में बरगी डैम के 11 गेट खुले तो छिंदवाड़ा में 15 गांवों का शहर से संपर्क कट गया। अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने की संभावना ने फिर से चिंता बढ़ा दी है।वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि गुरुवार को भी प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौजूदा सिस्टम ही अच्छी बारिश करेगा। खासकर ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल में भी रिमझिम और तेज बारिश होगी। इंदौर, उज्जैन की तरफ भी रिमझिम बारिश हो सकती है।
16 जिलों में हुई बारिश
मंगलवार को प्रदेश के 16 जिलों में बारिश हुई। जबलपुर और रतलाम में तो एक इंच से ज्यादा पानी बरस गया। वहीं, भोपाल, नर्मदापुरम, छतरपुर और रायसेन में पौन-पौन इंच के करीब बारिश हुई। सतना, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, सागर, दमोह, बैतूल, खरगोन, मंडला और छिंदवाड़ा में भी बारिश रिकॉर्ड की गई।मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है।
MP Ujjain News राजधानी समेत कई जिलों में मंगलवार को रातभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। भोपाल में बुधवार सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया था, जो शाम तक चला। इंदौर में रात में करीब एक इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। अशोकनगर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा में भी बारिश हुई।
MP Ujjain News उज्जैन के घाट के किनारों के मंदिर पानी में डूबे:-
उज्जैन में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश हो रही है इसे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उज्जैन शहर में क्षिप्रा नदी में भयानक बाढ़ से कई इलाके डूब गए हैं। यहां सिर्फ 15 घंटों में 11 इंच बारिश दर्ज की गई है।
उज्जैन में लंबे इंतज़ार के बाद बारिश आई तो लेकिन ऐसी कि कई लोगों के लिए क़हर बन गई। शहर के कई इलाके डूब गए हैं, सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं हैं।
लोगों के घरों में घुटने-घुटने तक पानी भर गया है।उज्जैन में पिछले 24 घंटों में करीब एक इंच पानी गिर चुका है। तेज बारिश की वजह से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रामघाट स्थित मंदिर आधे से ज्यादा डूब गए हैं। यहां बने छोटे पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। रायसेन में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां रातभर से कभी धीमी तो कभी तेज बारिश होती रही।
जबलपुर में भी बरगी डैम के 11 गेट खोलने पड़े:
MP Ujjain News जबलपुर में बरगी डैम के 11 गेट खोले गए। लगातार पानी की आवक से नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर 12 घंटे में नर्मदा नदी का जलस्तर 8 फीट बढ़ा है। बरगी बांध के ईई एके सूरे ने बताया, बरगी बांध अपनी क्षमता से अधिक 422.95 मीटर तक भर गया है। अभी 2094 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के 11 गेट 1.53 मीटर तक खोले गए। घाटों पर भी 6 से 8 फीट तक पानी बढ़ा है।
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के कारण एक बार फिर वर्षा का नया दौर शुरू हो गया है। रविवार को सुबह से वर्षा जारी है। पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहा। करीब पांच इंच वर्षा हो चुकी है, वहीं बीते 24 घंटे में तीन इंच वर्षा रिकार्ड की गई है। अब भी झमाझम वर्षा हो रही है। लगातार हो रही वर्षा से शहर के परियट, खंदारी जलाशय सहित नर्मदा नदी व तालाब लबालब हो गए है।
MP Ujjain News वहीं, शहर की अधिकतर सड़कों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है।जबलपुर सहित संभाग के आस-पास में जिलों में हो रही वर्षा से वातावरण में भी ठंडक घुल गई है। वर्षा के कारण दिन का अधिकतम तापमान भी 24 डिग्री पर आ गया। जबकि न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने आगामी 23 अगस्त तक जबलपुर सहित संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और डिंडौरी, कटनी, छिदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में भारी से अतिभारी की संभावना जताई है।
छिंदवाड़ा : 15 गांवों का शहर से संपर्क कटा
MP Ujjain News छिंदवाड़ा में भी रातभर से रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। मंगलवार को तेज बारिश के बाद सौंसर और बहुआ ब्लॉक की सीमा से लगे 15 गांव नाले के उफान पर आने से शहर से कट गए। दोपहर में देवी और बड़ोस के बीच उफनाए नाले को पार करते समय बाइक सवार बह गया। किनारे खड़े ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। पिपल से कोपरावाड़ी मार्ग पर जाम नदी के रपटे पर पानी आ गया। जिले में अभी तक 1452.1 मिमी (57 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 863 मिमी (34 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
आगामी चार दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर
कृषि अनुसंधान वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉ.विजय पराड़कर ने कहा जिले में पिछले साल के मुकाबले छिंदवाड़ा में ज्यादा बारिश हुई है।आगामी चार दिनों तक जिले में बारिश जारी रहेगी। कुछ क्षेत्रों में आगामी दिनों में 50मिलीमीटर से 60 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है।
MP Ujjain News उज्जैन की मशहूर क्षिप्रा नदी उफान पर है, जिससे कई मंदिर डूबे हुए हैं। रेलवे लाइन को नुकसान पहुंचने से अब तक 11 से ज़्यादा ट्रेनें उज्जैन नहीं पहुंच पाई हैं। बारिश से मुश्किल में आए 5000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
उज्जैन में शांति नगर, इंदिरा नगर, ऋषि नगर, बहादुरगंज, बेग़म बाग़ कॉलोनी कुछ ऐसे इलाके हैं जो बारिश से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं। बारिश के कारण उज्जैन ही नहीं, मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। इस बीच राजगढ़ जिले में बांढ़ में फंसे 41 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
MP Ujjain News राजगढ़ के जिलाधिकारी आनंद कुमार शर्मा ने रविवार को बताया, ‘तलेन गांव में उगल नदी और बरसाती नाले का पानी भर गया था। इससे आदिवासी छात्रावास में छात्रों सहित 41 लोग फंस गए थे, जिन्हें शनिवार देर रात नौका के जरिए सुरक्षित निकाल लिया गया है।’
MP Ujjain News राजगढ़ में बारिश के कारण पूरे जिले का बुरा हाल है। आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यावरा के करीब बहने वाली दूधी नदी उफान पर है, जिससे आवागमन बाधित है। राज्य की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में शनिवार से रुक-रुक कर और जोरदार बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते राजधानी भोपाल में जन-जीवन प्रभावित हुआ है, निचली बस्तियों में पानी भर गया है।इंदौर में भी इसी तरह की स्थिति बनी हुई है। बारिश के चलते रायसेन-विदिशा मार्ग पर बेतवा नदी उफान पर है और पुल पर पानी होने के कारण आवागमन पूरी तरह रुक गया है।
MP Ujjain News अगर रोजाना ऐसेही बारिश चलती रही तो बड़े बड़े मंदिर भी डूब जाने का डर सभी में छाया है l लोगो के तो इस बारिश में आधे से भी ज्यादा मकान डुबो दी है l जनता और सरकार दोनों हि मुश्किल में पड़े है l
Automobile:TVS ने लॉन्च किया शानदार NTorq 125 स्कूटर देखिये फीचर्स और लुक
SBI : एसबीआई25 लाख रुपये तक का आसान लोन, हर महीने होगी कमाई, जानिए कैसे