MP Weather News:- एमपी में जोरदार बारिश का सिलसिला आज भी जारी, भोपाल इंदौर सहित 39 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, एमपी में फिर एक बरसात का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश भर के ज्यादातर जिलों में आज के समय में भारी बारिश का सिलसिला चल रहा है। यही वजह है कि बहुत से जिलों में बाढ़ के जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं। बहुत से जिलों में नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। इसी के मध्य मौसम विभाग ने फिर से एक बार बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। आइए हम आपको मौसम से जुड़ी जानकारी बताते है।
यह भी पढ़े: Mahindra Bolero: ताकतवर इंजन के साथ 7 सीटर का रुतबा ख़त्म करने आ गई Mahindra Bolero की 9-सीटर कार
भारी बारिश का अलर्ट जारी
बता दे भारी बारिश का सिलसिला आज भी जारी है। मौसम विभाग की और से इंदौर, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, मैहर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, श्योपुर, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, भोपाल, हरदा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पाढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, में भारी बरसात का अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दे साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के कारण भी आने वाले इन 2 दिनों में भारी बारिश सिलसिला बना रहेगा।
इसके अलावा ग्वालियर, झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, मंदसौर, धार, बड़वानी और विदिशा में धीमी बरसात के साथ ही गरज-चमक की स्थिति होने की सम्भावना होगी।
इन जिलों में भारी बारिश हुई
मौसम विभाग ने जारी किए हुए आंकड़ो के मुताबिक एमपी के मंडला, सिवनी, रायसेन, डिंडौरी, सागर, सीधी और सिंगरौली, श्योपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा में सबसे अधिक बरसात दर्ज की हुई है। प्रदेश भर में अब तक 79 % मतलब 29.4 इंच पानी गिरा है।